Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsPolice Arrest Drug Smugglers with 4 5 kg Marijuana in Patarghat

4.50 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पतरघट में पस्तपार पुलिस ने पामा बाढ़ आश्रय स्थल के पास एक बाइक पर सवार दो तस्करों को 4.50 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करों के पास से बाइक और दो मोबाइल भी जब्त किए। गिरफ्तार तस्कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 16 Jan 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on

पतरघट, एक संवाददाता। पस्तपार पुलिस ने मंगलवार को दिवागस्ती के दौरान पामा बाढ़ आश्रय स्थल के समीप एक बाइक पर सवार दो तस्कर को 4.50 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर का बाइक सहित दो मोबाइल जब्त किया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया कि पुअनि प्रीति कुमारी पुलिस बल के सहयोग से गस्ती के दौरान पामा बाढ़ आश्रय स्थल के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान रेशना बाजार की तरफ से एक बाइक के हैडिल में उजला रंग का लटका प्लास्टिक का झोला लेकर तेजी से आ रहा था। पुलिस वाहन देख तेजी से भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। काले रंग का हीरो ग्लैमर बाइक बीआर 43 एक्स 2726 पर सवार दो युवक को दो मोबाइल एवं चार पाकेट गांजा के साथ पकड़ा गया।

गांजा बरामदगी के मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित किया गया। जिसके बाद मजिस्ट्रेट के रूप में अंचलाधिकारी पतरघट राकेश कुमार घटना स्थल पामा बाढ़ आश्रय स्थल पर पहुंचे। तथा उनके समक्ष इलेक्ट्रॉनिक तराजू से बरामद चारों पाकेट गांजा का वजन करने पर कुल 4.50 चार किलो पचास ग्राम हुआ। अंचलाधिकारी के उपस्थिति में दो स्वतंत्र गवाह के समक्ष बरामद गांजा और दो स्क्रीनटच मोबाइल एवं बाइक का जप्ती बनाया गया। तथा तस्कर छबी कुमार पिता रामानंद मंडल साकिम श्याम वार्ड 12 थाना ग्वालपाड़ा जिला मधेपुरा को गिरफ्तार किया। दुसरा विधिविरुद्ध बालक को निरूद्ध किया। तथा अंचलाधिकारी के समक्ष गिरफ्तार छबी कुमार एवं विधिविरुद्ध निरूद्ध बालक का स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गांजा तस्कर निरूद्ध विधिविरुद्ध बालक का पिता के आलावे धंधा में संलिप्त मुरारी यादव, पामा निवासी मुन्ना सिंह को आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि छबी कुमार, निरूद्ध किया गया विधिविरुद्ध बालक, विधिविरुद्ध बालक का पिता सभी साकिम श्याम वार्ड 12 थाना ग्वालपाड़ा जिला मधेपुरा, मुन्ना सिंह साकिम पामा थाना पस्तपार सहित मुरारी यादव एवं बरामद मोटरसाइकिल वाहन मालिक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में पस्तपार थाना कांड संख्या 09/25 दर्ज कर गिरफ्तार छबी कुमार एवं निरूद्ध विधिविरुद्ध बालक को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें