Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsPolice Arrest Drug Smuggler with 24 Bottles of Banned Cough Syrup in Bihar

सहरसा : प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

सिमरी बख्तियारपुर के गुदरी हाट में पुलिस ने एक घर पर छापेमारी कर कुंदन कुमार नामक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 100 एमएल के 24 पीस प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद हुआ। तस्कर को पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 21 Dec 2024 01:29 AM
share Share
Follow Us on

सिमरी बख्तियारपुर। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के गुदरी हाट स्थित एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने गुरुवार शाम प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ तस्कर गुदरी हाट निवासी कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार के संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि गुरुवार शाम सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 स्थित एक घर मे एक युवक के द्वारा प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है। सूचना के सत्यापन उपरांत दारोगा नरेंद्र सिंह को छापेमारी करने का निर्देश दिया। निर्देश के आलोक में जैसे ही पुलिस बल उक्त स्थल पर पहुंची की पुलिस गाड़ी को देखते ही तस्कर भागने लगा। हालांकि भाग रहे तस्कर को वहां मौजूद पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। उसके घर से एक थैला से 100 एमएल का 24 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया।शुक्रवार को सहरसा न्यायालय भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें