Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाPeople got some relief when the rain stopped in Saharsa

सहरसा में थमी बारिश तो मिली लोगों को कुछ राहत

सहरसा जिले विगत दो तीनों से हुई मूसलाधार बारिश से जगह जगह सड़क सहित गली मोहल्लो में पानी जमा हो गया है। सोमवार को भी रूक रूक थोड़ी देर बारिश हुई। हालांकि बारिश के थमने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 29 June 2020 11:15 PM
share Share

सहरसा जिले विगत दो तीनों से हुई मूसलाधार बारिश से जगह जगह सड़क सहित गली मोहल्लो में पानी जमा हो गया है। सोमवार को भी रूक रूक थोड़ी देर बारिश हुई। हालांकि बारिश के थमने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन बारिश से सड़कों पर जलजमाव लगने से शहर सहित ग्रामीण इलाके के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार सोमवार को लगभग 20 एमएम बारिश हुई है। दोपहर बाद बारिश नहीं हुई। जिससे राहत मिली। लेकिन देर शाम तक आकाश में बादल छाया रहा। बारिश से शहर में हर तरफ जलजमाव जैसा नजारा बन गया। वहीं इस बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है। गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़क तक पानी ही पानी नजर आ रहा। कहीं कहीं तो डेढ़ से दो फीट पानी जमा हुआ था। जिस कारण लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया।

जगह-जगह बन गई नारकीय स्थिति : शहर के गंगजला, गौतम नगर, बटराहा, नयाबाजार, पूरब बाजार, कायस्थ टोला, हटिया गाछी बस्ती सहित विभिन्न मुहल्लों में जलजमाव से विकट स्थिति हो गई। खासकर मुख्य सड़क एनएच 107 की छूटी हुई पटुआहा से मीरटोला की सड़क पर जगह जगह पानी व कीचड़ से लोग परेशान है। शहर के तिवारी टोला समीप सड़क में बने बड़े गड्ढे में पानी के बीच आवाजाही काफी खतरनाक बन गई है। कई ई रिक्शा चालक उलटने से बच गये। लोगों ने बताया कि इस चौक से हटिया गाछी सड़क की एक तरफ ढलाई की गई है। ढलाई के बगल में बड़ा गड्ढा में कीचड़युक्त पानी जमा हो गया। बाइक व साइकिल सवार दुर्घटना ग्रस्त भी हो चुके है। वही रिफ्यूजी चौक समीप बड़े बड़े गड्ढे में पानी ने परेशानी बढ़ा रखी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें