Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsPausha Purnima Fair in Salakhua Celebration of Local Culture and Community

आज से दियारा में पूसी पूर्णिमा मेला का आगाज

सलखुआ प्रखंड के फरकिया दियारा में पौष पूर्णिमा और जयसिंह बाबा का मेला शुरू हो गया है। मेले में देहाती नाच, मिठाई दुकान, झूले, और खिलौनों की दुकान मुख्य आकर्षण हैं। क्षेत्र के लोग इस पर्व को उल्लास और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 14 Jan 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on

सलखुआ, संवाद सूत्र। सलखुआ प्रखंड के कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा में पौष पूर्णिमा और जयसिंह बाबा का मेला शुरू हो गया है। दियारा के गांवों में पौष पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया है। मेले में देहाती नाच प्रोग्राम, मिठाई दुकान, झूले, घोड़ा झूला, नाव झूला, खिलौने की दुकान मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। धाप बाजार, चानन, रैठी एवं अलानी गांवों में मेले का आयोजन किया गया। रात्रि में मां कोसी की प्रतिमा का पट खुलेंगे। जिसकी दर्शन को लेकर रात्रि से ही भीड़ जुटना शुरू हो जायेगा। इधर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कठडूमर, घोघसम एवं बेलवाड़ा पंचायत के फ़रेवा में पौष पूर्णिमा के अवसर पर लोक आस्था का पर्व उल्लास एवं धूमधाम से मनाने की परंपरा काफी पुरानी है। पुसी-पूर्णिमा के नाम से जाना जाने वाले इस पर्व के मौके पर कोसी क्षेत्र में घर-घर पकवान खाने और खिलाने की प्रथा आज भी कायम है। सोमवार को लगने वाले इस पर्व को लेकर क्षेत्र वासियों का उत्साह चरम पर है। वहीं क्षेत्र में लगने वाले तीन दिवसीय मेले में दुकानदार काफी दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। जैसे ग्रामीण क्षेत्र में इस लोक पर्व का अपना अलग पहचान है और सबसे ज्यादा कोसी पौष पूर्णिमा मेला विगत वर्षो की भांति इस वर्ष अत्यधिक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। साथ ही सगे-संबंधी भी एक-दूसरे से मुलाकात भी इसी मेले में किया करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें