जनसेवा, जनसाधारण व राज्यरानी में घट गई बोगियां
सहरसा में जनसेवा, जनसाधारण और राज्यरानी एक्सप्रेस की बोगियां घटा दी गई हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। कोहरे के कारण बंद हुई ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू हुआ है, लेकिन बोगियों की संख्या 22...

सहरसा, निज प्रतिनिधि। बढ़ाने की बजाय जनसेवा, जनसाधारण और राज्यरानी एक्सप्रेस में बोगियां घटा दी गई है। जिससे अमृतसर, आनंद विहार और पटना जाने आने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। कोहरे के कारण बंद हुई ट्रेन पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर वाया सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस का फिर से परिचालन तीन दिनों से हो रहा है। सोम और मंगलवार को यह ट्रेन 22 की बजाय मात्र 12-12 कोच के लोड से चली। बुधवार को इस ट्रेन के परिचालन में मात्र दो कोच का इजाफा हुआ। आठ बोगी कम के साथ यह ट्रेन चली। वहीं सहरसा से रविवार को अमृतसर और बुधवार को आनंद विहार जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस 22 की बजाय 17 के लोड से चल रही है। सहरसा-पटना अप डाउन राज्यरानी एक्सप्रेस में एक कम अनारक्षित बोगी के साथ चल रही है। यह ट्रेन 22 की बजाय 21 के लोड से चल रही है।
आईसीएफ कोच से चलाने के बाद जनसाधारण में घट गई बोगियां: जब तक सहरसा से अमृतसर और आनंद विहार जाने आने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस का एलएचबी रैक से परिचालन किया जा रहा था उसमें 22 कोच लगे थे। जबसे इसका परिचालन आईसीएफ रैक से किया जाने लगा बोगियों की संख्या घटकर 17 हो गई है।
बुधवार को आईसीएफ रैक वाली आई जनसेवा: बुधवार की शाम एलएचबी रैक की बजाय आईसीएफ रैक वाली जनसेवा एक्सप्रेस अमृतसर से आई। जिसमें 21 कोच लगे थे। बता दें कि एलएचबी रैक में आईसीएफ से अधिक सीट की सुविधा रहती है।
फोटो: 05टअफरअऌ18 बुधवार की शाम अमृतसर से पहुंची आईसीएफ कोच वाली जनसेवा एक्सप्रेस सहरसा स्टेशन पर लगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।