Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsPassenger Train Mishap Announcement Error Causes Chaos in Saharsa Station

सहरसा : गलत उद्घोषणा पर कई यात्रियों की छूटी ट्रेन, खूब मचाया हंगामा

सहरसा स्टेशन पर गलत उदघोषणा के कारण पूर्णिया कोर्ट जाने वाली ट्रेन से कई यात्री छूट गए। यात्रियों ने हंगामा किया और ट्रेन के प्लेटफार्म बदलने पर नाराजगी जताई। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 15 Dec 2024 12:31 AM
share Share
Follow Us on

सहरसा, निज प्रतिनिधि। गलत उदघोषणा के कारण शुक्रवार की मध्य रात्रि सहरसा से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली पैसेंजर ट्रेन कई यात्रियों की छूट गई। आक्रोशित यात्रियों ने टिकट काउंटर पर पहुंचकर हंगामा मचाया। यात्री इस बात से नाराज थे कि सहरसा से पूर्णिया कोर्ट के लिए ट्रेन को जब प्लेटफार्म पांच से चलाने की उदघोषणा हुई तो उसे चार से कैसे चला दिया गया। यात्री मनोज कुमार, मिंटू कुमार सहित अन्य ने कहा कि सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म 4 और 5 पर दोनों पर ट्रेन खड़ी थी। प्लेटफार्म पांच से सहरसा से पूर्णिया कोर्ट के लिए ट्रेन(05540) के चलने की उदघोषणा हुई। उदघोषणा सुनकर हमलोग प्लेटफार्म पांच पर लगी ट्रेन में बैठ गए। जब ट्रेन निर्धारित समय मध्य रात्रि 2.05 बजे नहीं खुली तो नीचे आकर पता करने पर मालूम हुआ कि पूर्णिया कोर्ट जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म चार से खुल गई। अब बताएं हमलोग जाएं तो कैसे जाए। इसके लिए जिम्मेदार रेलकर्मियों पर कार्रवाई की जाय। उधर, यात्रियों के हंगामा की सूचना पर रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और पुलिस बल भी पहुंच गए। आक्रोशित यात्रियों को समझा बुझाकर उन्होंने शांत किया और सोमवार की सुबह 6 बजे पूर्णिया कोर्ट वाली ट्रेन से चले जाने को लेकर राजी किया। तब यात्री शांत हुए। उधर, पूछताछ काउंटर कर्मियों का कहना था कि आउटडोर से मिली सूचना पर उदघोषणा किए थे। पहले बिहारीगंज से सहरसा आने वाली पैसेंजर ट्रेन (05529) पूर्णिया कोर्ट के लिए जाती थी। अब समस्तीपुर से सहरसा आने वाली पैसेंजर ट्रेन (05278) पूर्णिया कोर्ट जाती है। बताया जा रहा है कि बिहारीगंज से देर रात 12 बजे आई ट्रेन प्लेटफार्म पांच पर प्लेस होकर खड़ी थी। वहीं समस्तीपुर से देर रात 11 बजे आई ट्रेन प्लेटफार्म चार पर प्लेस होकर खड़ी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें