चोर को दबोच यात्री ने जीआरपी के किया हवाले
सहरसा स्टेशन पर एक यात्री की आंख लग गई और उसका सामान, मोबाइल और पर्स गायब हो गए। उसने खोजबीन की और सर्कुलेटिंग एरिया में खड़ी बाइक पर सामान बंधा पाया। चोर को पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया गया। आरोपी...
सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा स्टेशन पर यात्री की आंख लगी कि सामान, मोबाइल और पर्स गायब हो गए। खोजबीन की तो स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बाइक पर सामान बंधा दिखा। जबतक बाइक लेकर चोर फरार होता उसे दबोच कर यात्री सहित अन्य ने जीआरपी के हवाले कर दिया। हिरासत में लिया गया चोरी का आरोपी सौरबाजार के चन्दौर निवासी अमित कुमार है। आरोपी पर मामला दर्ज करते रेल पुलिस ने उसे खगड़िया न्यायालय भेज दिया है। मिली जानकारी मुताबिक सहरसा जिले के नवहट्टा निवासी राजीव कुमार गुरुवार की देर रात नई दिल्ली से सहरसा स्टेशन आया था। रात अधिक होने के कारण वह स्टेशन स्थित प्लेटफार्म एक पर ठहर गया। प्लेटफार्म पर रहने के दौरान उसकी आंख लग गई और जैसे नींद खुली उसने अपना सामान, मोबाइल और पर्स गायब देखा। उसके बाद उसने खोजबीन शुरू की तो देखा सर्कुलेटिंग एरिया में खड़ी बाइक पर सामान बंधा है और उसे लेकर जाने की तैयारी में बाइक सवार है। उसके भागने से पहले यात्री ने उसे दबोच लिया और हल्ला मचाते अन्य यात्रियों की मदद ली। उसके बाद जीआरपी को बुलाते हुए उसे सौंप दिया गया। उसके पास तलाशी में यात्री के चोरी किए सामान, मोबाइल और पर्स मिले। वहीं एक अन्य यात्री की चोरी हुई मोबाइल भी बरामद हुए। अब तक छानबीन में पुलिस को आरोपी के सौरबाजार थाना के किसी मामले में जेल जाने की जानकारी मिली है। जिसकी छानबीन में पुलिस जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।