पतरघट में आज 43 मतदान केंद्र पर होंगे 9 पैक्स का चुनाव
पतरघट में तृतीय चरण के पैक्स चुनाव के लिए 43 मतदान केन्द्रों पर 9 पैक्सों का मतदान आज होगा। 27441 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदानकर्मी आवश्यक सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना...
पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में तृतीय चरण का पैक्स चुनाव का मतदान आज 43 मतदान केन्द्रों पर 9 पैक्सों का होगी । जिसके लिए सारी प्रशासनिक कवायदें पूरी कर लिया गया है। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ पूलक कुमार ने बताया की पैक्स चुनाव को लेकर 43 मतदान केंद्रों पर 27441 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रखंड कार्यालय परिसर से गुरूवार को सभी मतदानकर्मी आवश्यक कागजात मतपेटी एवं अन्य सामग्री के साथ संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया। पैक्स चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पुरी तरह से चौकस हैं। आज होने वालें पैक्स चुनाव को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया की पैक्स चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया की सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। ताकि मतदाता निर्भिक होकर मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करेंगे। बीडीओ ने कहा पैक्स चुनाव समाप्ति होने के उपरांत देर शाम सात बजें से मध्य विद्यालय कपसिया के प्रांगण में क्रमवार तरीके से 9 पैक्सो का मतगणना शुरू होगा। जिसमें पतरघट, पस्तपार, पामा, धबौली पूर्वी, धबौली दक्षिण, धबौली पश्चिम, गोलमा पूर्वी, जम्हरा, किशनपुर पैक्स का मतदान उपरांत मतगणना होगी। मध्य विद्यालय कपसिया के प्रांगण में मतगणना की सारी तैयारी कर ली गई है। अलग अलग टेबुल की व्यवस्था किया गया है। जहां दो शिफ्ट में मतगणना कर्मी वोटों की गिनती करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।