अभ्यर्थियों को मिला चुनाव चिह्न
पतरघट में 29 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए 9 पंचायतों में मतदान की तैयारी की गई है। 37 अभ्यर्थी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में शामिल होंगे, जबकि 87 सदस्य पद के लिए 63 निर्विरोध घोषित किए गए हैं।...
पतरघट। तृतीय चरण में प्रखंड के 9 पंचायत में 29 नवंबर को पैक्स चुनाव का होने वाली मतदान के लिए शुक्रवार को देर शाम तक प्रखंड सभा भवन में सभी अभ्यर्थियों के बीच प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया। 9 पैक्सो में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान बरकरार 37 अभ्यर्थियों का 27441 मतदाता भाग्य का फैसला करेंगे। इसके अलावे सदस्य पद के 87 अभ्यर्थियों में 63 सदस्य निर्विरोध घोषित होने उपरांत चुनाव मैदान में डटे 24 सदस्य के बीच प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है। निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलक कुमार ने बताया कि नाम वापसी के बाद योग्य अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटर कर दिया गया है। इधर कई पंचायतों में चाचा भतीजा तो कहीं भाई भाई चुनाव में उतरे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।