13 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में 1 दिसंबर को चौथे चरण के पैक्स चुनाव होने हैं। शनिवार को नाम वापसी के बाद सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह मिल गए हैं। 19 पंचायतों में कुल 64 अध्यक्ष एवं 378 सदस्य पद के लिए...
सिमरी बख्तियारपुर। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में चौथे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव आगामी 1 दिसंबर को चुनाव होना है। पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार को नाम वापसी के बाद अध्यक्ष एवं सदस्य पद के सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाने के बाद सभी अभ्यर्थी चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी जयकिशन ने बताया कि शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से अध्यक्ष पद के कुल 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा वापस लिया। जिसमें घोघसम पंचायत से 3, रायपुरा से 1, बख्तियारपुर उतरीं से 1, सिटानाबाद दक्षिणी से 1, खजुरी से 1, कठडूमर से 1, बधवा से 1, सोनपुरा से 1, सिमरी से 1, पहाड़पुर से 1, मोहनपुर से 1 के अभ्यर्थी ने अपना नामांकन का पर्चा वापस लिया है। वहीं सदस्य के अभ्यर्थी 5 ने अपना नामांकन वापस लिया।
उन्होंने कहा कि 19 पंचायत में मतदान होना है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुल 64 एवं सदस्य पद के लिए 378 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। अध्यक्ष एवं सदस्य पद की सभी अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीक आवंटन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को को 19 पंचायत में मतदान होगा। अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी को मोतियों का माला, ब्लैक बोर्ड, किताब, ईट, पुल, बैगन आदि सहित अन्य सिब्बल मिलें हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।