Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाPAC Election Meeting Held in Bihar Candidates Discuss Fair Voting and Counting Issues

पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के साथ बैठक

बिहरा थाना में 26 नवम्बर को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए प्रत्याशियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अधिकारियों ने उम्मीदवारों से समस्याओं की जानकारी ली और निष्पक्ष मतदान का आश्वासन दिया। मतदाता...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 24 Nov 2024 01:30 AM
share Share

सत्तर कटैया। 26 नवम्बर को होनेवाले पैक्स चुनाव को लेकर बिहरा थाना में प्रत्याशियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रोहित कुमार साह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार, बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर निवास कुमार एवं पुअनि सत्यप्रकाश कुमार ने विभिन्न पंचायतों से पैक्स चुनाव में खड़े उम्मीदवार से चुनाव एवं मतगणना स्थल पर होनेवाले समस्याओं की जानकारी ली। प्रत्याशियों द्वारा निष्पक्ष मतदान कराने एवं मतगणना स्थल पर समुचित सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई। पंचायत में एकमात्र बुथ होने के कारण मतदाताओं को बुथ स्थल तक पहुंचने के लिये होनेवाले समस्या के बारे में जानकारी देते हुये इस बारे में समुचित पहल की मांग की गई। उपस्थित पदाधिकारियों ने उम्मीदवारों को आश्वस्त किया कि पैक्स चुनाव बिल्कुल निष्पक्ष होगा। किसी भी तरह की समस्या होनेपर तत्काल उसका निदान किया जायेगा। इस मौके पर विभिन्न पंचायत के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सहित अन्य प्रत्याशी उपस्थित थे। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा चुनाव एवं मतगणना के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई ताकि किसी उम्मीदवार को परेशानी न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें