रेलकर्मियों की जानकारी अब एक क्लिक पर
समस्तीपुर मंडल कार्यालय में शत प्रतिशत ई-ऑफिस व्यवस्था लागू होने के बाद अब रेलकर्मियों का ब्योरा एक क्लिक पर मिलेगा। फाइलों को ढूंढने के लिए रेलकर्मियों को कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।...
समस्तीपुर मंडल कार्यालय में शत प्रतिशत ई-ऑफिस व्यवस्था लागू होने के बाद अब रेलकर्मियों का ब्योरा एक क्लिक पर मिलेगा। फाइलों को ढूंढने के लिए रेलकर्मियों को कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। कार्यालयों से जुड़े कार्यों का तेजी से निपटारा होगा।
समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ सरस्वती चन्द्र ने कहा कि समस्तीपुर मंडल ने ई ऑफिस की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। सभी विभागों ने उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करते सभी भौतिक मिसिलों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में बदलते ई ऑफिस पोर्टल पर अपलोड करने में सफलता पाई है। इस व्यवस्था से अब कार्यों में सहूलियत के साथ कागज की खपत कम होगी। समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि मंडल कार्यालय के फाइलों का शत प्रतिशत डिजिटेशन किया गया है। शत प्रतिशत ई ऑफिस वर्किंग व्यवस्था से कार्यों के निपटारे में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर रेल मंडल अब पेपरलेस वर्किंग की ओर बढ़ चला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।