सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में पैर रखने तक जगह नहीं
सिमरी बख्तियारपुर में सोमवार को पैक्स चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का दूसरा दिन था। चार काउंटरों पर प्रत्याशियों की भीड़ रही, जहां अध्यक्ष पद के लिए 44 और कार्यकारणी सदस्य के लिए 45 नामांकन पर्चे...
सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड कार्यालय में सोमवार को दूसरे दिन की सुबह से ही पैक्स चुनाव के नामांकन दाखिल करने को लेकर प्रत्याशियों का मेला लगा रहा। नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए 4 काउंटर बनाए गए थे। जहां पैक्स अध्यक्ष एवं अन्य पदों के लिए नामांकन दाखिल किया गया। मौके पर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहीं। नामांकन का पर्चा दाखिल करने के लिए विशेष नामांकन का कांउटर बनाया गया था। जहां प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ी रही। सिमरी बख्तियारपुर के सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रभात रंजन त्रिपाठी ने बताया की नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के 44 नामांकन दाखिल किया गया।कार्यकारणी सदस्य के लिए 45 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया। सदस्यों की संख्या और भी बढ़ने की संभावना है। चुनाव कर्मी कम्पाइल में लगे हुए हैं। अध्यक्ष पद के लिए कांठो पंचायत से रविन्द्र पोद्दार, राकेश कुमार, सुधीर कुमार, आशा देवी, सरडीह पंचायत से कुमार आलोक आनंद, अरविंद सिंह, सोनपुरा पंचायत से रणधीर यादव, राजेश यादव, सरोजा से मुकेश यादव, मो. कमरुल होदा, घोधसम से प्रिन्स आशीष, अशोक यादव, कठडूमर से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार यादव, दिनेश कुमार, बधवा से श्रावण कुमार राय, मिथलेश यादव, कंचन देवी, बेलवारा से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अंबिका सिंह, सकडा पहाडपुर से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष भवेश यादव, गजेन्द्र यादव, नीलम देवी, रतन यादव, खमहौती से दशरथ कुमार राय, विजय कुमार उर्फ बीडीओ, मोहम्मदपुर से फुलेश्वर यादव, सिमरी से किशोर कुमार, मोहनपुर पंचायत से संतोषानंद झा, अशोक साह, रवीन साह, बिपिन साह, रायपुरा से रवीन्द्र कुशवाहा, निखिल कुमार, खजुरी से युगेशवर यादव, बिनोद यादव, योगेन्द्र प्रसाद, विधाशंकर सिंह, महखड़ से धीरेन्द्र यादव, रंजीत कुमार रौशन, चकभारो से मो. अदनान, मुमताज आलम, सिटानाबाद दक्षिणी से मो. नौशाद, मो. इसराइल ने नामांकन का पर्चा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी जयकिशन एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रभात रंजन त्रिपाठी के समक्ष दाखिल किया। निर्वाचन कार्य में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी केशव कुमार, कार्यपालक सहायक मुस्कान कुमारी, चंदन चौधरी, अबु हंजला, विनय कुमार, विजय कुमार, दिलीप कुमार, सारिक मोहसिन, चांदनी कुमारी सहित अन्य कर्मियों ने योगदान दिया। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 20 पंचायत के 19 पंचायत में पैक्स चुनाव हो रहा है। सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि आज से नामांकन शुरू हो गया है। जो तीन दिनों तक चलेगा। जिसका समय 11 बजे से 3 बजे बीच नामांकन का पर्चा लिया जाएगा। उन्होंने बताया की प्रत्याशियों के लिए अलग हेल्पडेस्क एवं काउंटर बनाया गया है। जबकि नजारत रसीद के लिए भी अलग काउंटर बना दिया गया है। किसी तरह के सुविधा न हो इसके लिए भी अधिकारियों को प्रतिनियुक्त की गई है। मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।