Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsNitish Kumar s Upcoming Visit Preparations and Inspections in Menha

डीएम एवं एसपी ने विधायक के साथ किया निरीक्षण, दिया निर्देश

23 जनवरी को मेनहा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम के लिए डीएम एवं एसपी ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। विभिन्न अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए और विकासात्मक कार्य को अंतिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 18 Jan 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। 23 जनवरी को मेनहा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होनेवाले संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम एवं एसपी ने विधायक गुंजेश्वर साह सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ विशनपुर एवं मेनहा में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। डीएम वैभव चौधरी एवं एसपी हिमांशु कुमार ने पंचायत सरकार भवन, विद्यालय सहित अन्य जगह पर हो रहे कार्य का निरीक्षण कर जानकारी ली। निरीक्षण के बाद संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएम ने सभी कार्य को अविलम्ब पूरा करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 जनवरी को मेनहा में ओबीसी छात्रावास सहित विद्यालय का उदघाटन करेंगे एवं उसके बाद विभिन्न योजनाओं का समीक्षा करेंगें। मुख्यमंत्री आगमन को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है। विभिन्न विभागों के द्वारा किये जा रहे विकासात्मक कार्य को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रदीप कुमार झा, बीडीओ रोहित कुमार साह, सीओ शिखा सिंह, डीपीओ आईसीडीएस पुष्पा कुमारी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें