Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाNight Blood Survey Launch for Filariasis Program in Simri Bakhtiyarpur

फाइलेरिया कार्यक्रम तहत नाइट ब्लड सर्वे कार्य शुरू

सिमरी बख्तियारपुर में फाइलेरिया कार्यक्रम के तहत नाइट ब्लड सर्वे का शुभारंभ किया गया। यह सर्वे फाइलेरिया के लक्षणों और दर को जानने के लिए किया जा रहा है। जांच का कार्य रात 8 बजे से 12 बजे तक होगा। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 14 Nov 2024 12:56 AM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर में फाइलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत नगर परिषद के सिमरी पंचायत में मंगलवार की रात नाइट ब्लड सर्वे कार्य का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार, जिला प्रोग्राम लीडर अखिलेश कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। मालूम हो कि फाइलेरिया की दर एवं लक्षण का जानने के लिए नाइट ब्लड सर्वे किया जा रहा है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वें इस जांच में स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया के परजीवी रात्रि के समय ही शरीर में सक्रिय रहता है। इसलिए ब्लड सैंपलिंग का कार्य रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक किया जाता है। फाइलेरिया का एक्टिव केस की संख्या भी इस प्रखंड में काफी ज्यादा है। जिस कारण इस प्रखंड में बीमारी की रोक थाम एवं एक्टिव केस की जानकारी के लिए यह कार्य किया जाता है। नाइट ब्लड सर्वे का कार्य दिनांक 12 नवंबर से 15 नवंबर तक 300 सैंपल एवं 19 नवंबर से 22 नवंबर तक शर्मा टोला में 300 लोगो का सैंपल लिया जाएगा। इस दौरान लैब टेक्नीशियन बिनोद कुमार एवं कैफुल बीसीएम कमर जहां, बीबीडीएस मुख्तार अंसारी, आशा फेसिलियेटेटर बिंदु कुमारी, गुफराना सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें