सहरसा : लड़की की बरामदगी को लेकर दिया आवेदन
पतरघट की मानिकपुर पंचायत से एक नवविवाहिता मधेपुरा के लिए बीए परीक्षा देने निकली थी, लेकिन रास्ते में अमर कुमार उर्फ दिलखुश ने उसका अपहरण कर लिया। लड़की की मां ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की...
पतरघट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र से पतरघट पंचायत स्थित मानिकपुर से बीए का परीक्षा देने मधेपुरा जा रही एक नवविवाहिता को भगाने के आरोप में गांव लड़की की मां ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देते बरामदगी के लिए कार्रवाई किये जाने की मांग किया है। दिये आवेदन में पीड़ित मां ने कही है कि बीते मंगलवार को उनकी लड़की बीए का परीक्षा देने मधेपुरा के लिए निकली थी। मधेपुरा जाने के दौरान पतरघट में पहले से घात लगाकर पतरघट मानिकपुर निवासी अमर कुमार उर्फ दिलखुश द्वारा बाइक से मधेपुरा जाते देखा गया। शाम में घर वापस नहीं आने पर खोजबीन किया। पता नहीं चलने पर आरोपी अमर कुमार के घर पता करने पर उनका पिता रंजन यादव एवं माता बबीता देवी द्वारा गाली-गलौज करते मारपीट पर उतारू होने का आरोप लगाई है। पीड़ित मां उषा देवी ने पुत्री की बरामदगी के लिए थाना अध्यक्ष को आवेदन्दी है। थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।