बाबा मटेश्वरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए उमड़े श्रद्धालु
सिमरी बख्तियारपुर में नए वर्ष 2025 का स्वागत धूमधाम से किया गया। श्रद्धालुओं ने धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की, जबकि युवा पिकनिक मनाने में व्यस्त रहे। मटेश्वर धाम सहित अन्य मंदिरों में भीड़ उमड़ी,...
सिमरी बख्तियारपुर। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित ग्रामीण इलाकों में बुधवार को नये वर्ष 2025 का स्वागत पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया। कुहासे के बीच हुई दिन की शुरुआत के बावजूद सुबह से ही जहां धार्मिक स्थलों में पूजा- अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। वहीं बच्चों एवं युवाओं में पिकनिक की होड़ रही। स्थानीय पिकनिक स्टालों के अलावा अगल- बगल के जिले के महत्वपूर्ण स्थलों के लिए लोगों के जाने का सिलसिला जारी रहा।
पूजा स्थलों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: नव वर्ष के प्रथम दिन को अनुमंडलवासियों ने ईश्वर के नाम समर्पित किया ताकि पूरा वर्ष शुभ ही शुभ रहे। नववर्ष के अहले सुबह से ही एक ओर जहां लोग अपने ईष्टमित्रों सहित परिवारजनों को नववर्ष की बधाई देते रहे। वहीं दूसरी ओर परिवारजनों के साथ ईश्वर भक्ति में भी लीन रहे। प्रत्येक मंदिर में अप्रत्याशित भीड़ लगी रही तथा लोग पूजा-अर्चना करते रहे। पिकनिक स्थल के रूप में अन्य वर्षो की तरह इस वर्ष भी लोगों की पहली पसंद भगवान का पुजा अर्चना रहा। सिमरी बख्तियारपुर के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल प्रसिद्ध मटेश्वर धाम कांठो, सीमावर्ती क्षेत्र के मंदिर मां कात्यानी मंदिर सहित नगर परिषद एवं ग्रामीण इलाके के दर्जनों शिवालय एवं दुर्गा मंदिरों में मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए लोगों की अपार भीड़ रही। भीड़ के कारण लोगों को पूजा के लिए कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। खास तौर पर सबसे अधिक भीड़ मटेश्वर धाम काठो में श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना के लिए लगी रही।
युवाओं ने लिया पिकनिक का आनंद: सिमरी बख्तियारपुर के युवाओं ने वृंदावन के प्रसिद्ध एवं सधन आम के गाछी, कोसी नदी के किनारे आदि जगहों सहित घरों में पिकनिक मनाए गए। इस क्रम में युवकों ने गाने की धुन पर डांस कर नववर्ष का खूब आनंद लिया। वहीं अधिकतर युवा इस बार अपने साथियों के साथ अंतर प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र, पिकनिक स्पॉट की ओर चले गए हैं। वही पड़ोसी देश नेपाल में अधिकतर युवा पहुंचे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल, गोवा, उड़ीसा सहित अन्य पर्यटन स्थल की ओर युवा नव वर्ष की मनाने के लिए गए हुए हैं।
मीट मुर्ग दुकान की चांदी: नव वर्ष के पहले दिन शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर के मांस, मीट एवं मछली के दुकानदारों के यहां भीड़ उमरी रही। लोग अपने तरीके से नववर्ष मनाने के लिए मांसाहारी चीजों को खरीदने में लगे रहे। जिसके कारण सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के ब्लॉक रोड, मस्जिद रोड हटिया गाछी रोड रानी बाग रोड स्थित विभिन्न मांस मीट, मछली दुकानों पर मांसाहारी ग्राहकों की भीड़ बन रही। वही विभिन्न मांसाहारी होटलों में भीड़ के साथ ऑनलाइन ऑर्डर भी मांसाहारी होटल को मिलता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।