खेल परिसर बनने से बच्चों में खुशी
सत्तर कटैया के संस्कृत उच्च विद्यालय बारा में खेल परिसर बनने से बच्चे खुश हैं। लगभग दस लाख रूपये की लागत से बैडमिंटन, बॉसकेट बॉल, लम्बी और ऊंची कूद तथा दौड़ के लिए खेल मैदान बनाया जा रहा है। इससे...
सत्तर कटैया। संस्कृत उच्च विद्यालय बारा परिसर में खेल परिसर बनने से बच्चे काफी खुश हैं। बताया जाता है कि लगभग दस लाख रूपये की लागत से विद्यालय परिसर में बैडमिंटन, बॉसकेट बॉल, लम्बी और ऊंची कूद तथा दौड़ के लिये खेल मैदान बनाया जा रहा है ताकि बच्चों को विद्यालय परिसर में खेलने की सारी सुविधा हो। पूर्व से गांव में खेलने के लिये बच्चों को कोई सुविधा नहीं थी जिससे बच्चों को खेलने में काफी कठिनाई होती थी। बारा पंचायत के मुखिया प्रेमशंकर प्रमोद, समिति गाना देवी एवं कृष्ण माधव, ग्रामीण गणेश यादव, सत्यनारायण साह, शेखर झा सहित अन्य लोगों ने बच्चों के खेल परिसर बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि इससे बच्चों का खेल के प्रति रूझान जहां बढ़ेगा वहीं सर्वांगीण विकास भी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।