बनमा का अस्पताल चलेगा अब नया भवन में, 24 से इलाज शुरू
बनमा ईटहरी प्रखंड के निवासियों के लिए खुशखबरी है। तेलियाहाट बाजार में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो गया है। 24 अप्रैल से सभी चिकित्सा सेवाएँ नए भवन में शुरू होंगी। यह स्वास्थ्य केंद्र...

सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड वासियों के लिए अच्छी खबर है। तेलियाहाट बाजार स्थित जो मुख्य अस्पताल है वह अब नया भवन में चलेगा। बनमा गांव स्थित बने नया भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट हो गया है। अब अस्पताल का सभी कामकाज नया भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही चलेगा। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार से सभी सामान को रखना व अलग- अलग कमरे में सजा कर रखने का काम शुरू हो गया है। मिली जानकारी अनुसार 24 अप्रैल गुरुवार से विधिवत सभी कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। मालूम हो कि तेलियाहाट बाजार स्थित बाजार समिति के तीन कमरे के मकान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरूआती दौर से ही चलता आ रहा था। जिसके पास ना तो अपनी जमीन थी और ना ही अपना मकान।
लेकिन अब स्वास्थ्य केंद्र को अपना जमीन और अपना मकान भी हो गया है जो कि बनमा गांव स्थित 6 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हुआ। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संवेदक द्वारा बीते 16 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। संवेदक के द्वारा भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कर सुपुर्द करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मी शिफ्ट होने की तैयारी में लगा हुआ है। धीरे-धीरे सभी सामान विभिन्न कमरों में रखे जा रहे हैं। बताया जाता है कि सभी सामान शिफ्ट होते ही मरीजों का इलाज भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार संत ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी सामान रखा जा रहा है। 24 अप्रैल से इस नये भवन में ओपीडी का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।