भारतमाला के तहत बनी सड़क पर भी कई जगह गड्ढे
बनगांव नगर पंचायत के वार्ड 16 और 17 में सड़कों की स्थिति जर्जर है। लंका बाग और बरैटा टोला के बीच की मुख्य कच्ची सड़क का जीर्णोद्धार आवश्यक है। कई परिवारों को नल जल कनेक्शन नहीं मिला है और स्ट्रीट लाइट...
कहरा। बनगांव ग्राम पंचायत कों नगर पंचायत में परिवर्तित किए जाने के वर्षो बाद भी वार्ड 17 में लंका बाग टोला से वार्ड के ही बरैटा टोला जाने के लिए मुख्य कच्ची सड़क अभी भी जर्जर है। लड्डू चौधरी के घर से भारत माला के अधीन निर्माणाधीन सड़क पर जगह -जगह गड्ढा है। इस सुखाड़ के मौसम में भी इस रास्ते बाइक से जाने में परेशानी होता है। स्थानीय ग्रामीण के अनुसार इस टोला के लिए काफी उपयोगी इस सड़क के रास्ते बारिश के मौसम में पैदल चलने में भी परेशानी होता है। प्राथमिकता के आधार पर इस सड़क पर पीसीसी ढलाई करवाया जाना काफी आवश्यक है। वहीं बरैठा जाने वाली पथ से पूरब लंका बाग से दक्षिण की ओर जानेवाली पथ में करीब आधे लम्बाई में पीसीसी ढ़लाई किया गया है। जबकि आगे में भी कई परिवार बसा हुआ है। इस पथ सहित अन्य घरेलू पथ में पीसीसी ढलाई जरूरी है। जानकारी के अनुसार इस वार्ड में अब तक मात्र दो सड़क पर पीसीसी ढलाई किया गया है।
वहीं वार्ड 16 में खोखा बाबू चौक के समीप एन एच 327 ई से सनोखरी बंगला तक घनी आवादी के बीच स्थित इस मार्ग में पूर्व निर्मित पीसीसी ढलाई जर्जर होने से इस रास्ते लोगों कों आने जाने में काफी परेशानी होता है। वार्ड में ही एन एच से स्टेट बैंक तक जानेवाली पीसीसी सड़क काफी जर्जर होकर रह गया है। जबकि इस रास्ते प्रत्येक दिन सैकड़ो की संख्या में उपभोक्ता स्टेट बैंक आते जाते हैं। रामनवमी मेला के समीप बटोखर टोला में वार्ड 16 एवं 17 विभाजन पथ पर पूर्व से निर्मित पीसीसी सड़क पर काफी लम्बाई में बारिश के मौसम में आधा फीट से ज्यादे ऊंचा जलजमाव हो जाता है। जबकि इस टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय जानेवाली यह मुख्य मार्ग है। कई वार दोनों वार्ड पार्षदों द्वारा नगर पंचायत के टैंकर से पानी का निकासी करवाया गया। बारिश के मौसम में नगर पंचायत द्वारा इस मार्ग में अस्थायी समाधान के लिए पीसीसी ढलाई सड़क पर राबिश डलबाया गया।
नल जल का अभी तक कई परिवारों कों कनेक्शन नहीं: वार्ड 16 में सनोखरी जानेवाली मार्ग में अभी तक कई परिवारों कों कनेक्शन नहीं दिया गया है। इसी तरह बनगांव खेल मैदान के समीप भी वार्ड 16 स्थित कई परिवार नल जल के लाभ से वंचित है। ऐसा ही हाल वार्ड 17 का भी है। वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में समय -समय पर नल जल द्वारा आपूर्ति किए जा रहे पानी के शुद्धता का समय -समय पर जांच किया जाना बहुत ही आवश्यक है।
स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता: बनगांव नगर पंचायत के वार्ड 17 स्थित बरैटा टोला में कई बिजली खम्भा पर अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शंभु रजक के घर से सटे दक्षिण बिजली पोल में स्ट्रीट लाइट लगाने के दो दिन बाद ही खराब होने के कारण खोल लिया गया। एक माह बाद भी अभी तक नहीं लगाया गया है। वहीं गोराबन टोला के रास्ते बिजली खम्भा में अब तक लाइट नहीं लगाया गया है।
वहीं बनगांव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 17 में दर्जनों परिवार कच्चे घर में रहने कों विवश है। जबकि योजना के लाभ के लिए ये सभी पीड़ित काफी पूर्व नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन जमा किया था।
वार्ड में सार्वजनिक श्मशान का अभाव: बनगांव नगर पंचायत में सार्वजनिक श्मशान का अभाव है। भूमिहीन परिवारों कों इस कारण शव कों जलाने में परेशानी होता है। ग्रामीणों द्वारा दो दशक पूर्व से धेमरा नदी के किनारे विद्युत् शव डाह गृह बनवाने की मांग किया जाता रहा है। निर्माण होने से अन्य प्रखण्ड के लोगों कों भी काफी सुविधा होगी।
कहते हैं लोग, मुख्य मार्ग उपयोगी पर उपेक्षित: स्थानीय निवासी रमेश कुमार चौधरी के अनुसार लंका बाग से बरैटा जाने बाली एकमात्र मुख्य मार्ग काफी उपयोगी होने के बावजूद भी भी अभी तक उपेक्षित है। इस सड़क पर पीसीसी ढलाई करवा जीर्णोद्धार करवाना काफी आवश्यक है।
वहीं भुवनेश्वर साह ने बताया कि अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से गृह विहीन परिवारों कों काफी परेशानी होता है।
वहीं सुनील चौधरी ने लंका बाग से बरैटा जाने बाली एकमात्र काफी उपयोगी उपेक्षित पड़े मार्ग कों अतिशीघ्र जीर्णोद्धार करवाने की मांग की है। आवादी बाले क्षेत्र स्थित छूटे पोलों में भी स्ट्रीट लाइट लगाना आवश्यक है।
वहीं दिनकर झा ने बताया कि वार्ड 16 में अब तक सनोखरी बंगला के समीप एक छठ तालाब में सीढी का निर्माण करवाया गया है। जबकि अन्य सड़क एवं नाला का निर्माण भी आवश्यक है।
कोट: छठ तालाब में सीढ़ी निर्माण सहित कई विकास कार्य हुए हैं। सड़क, नाला का निर्माण किया जाएगा।-रविशंकर झा, वार्ड पार्षद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।