Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsNational Lok Adalat will be heard on 10 benches today

राष्ट्रीय लोक अदालत आज 10 बेंचों पर होगी सुनवाई

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आठ फरवरी को होगा। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई गई है। कुल दस बेंचो का गठन किया गया है। बेंच संख्या एक में मेटरिमोनियल केस व महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 8 Feb 2020 12:19 AM
share Share
Follow Us on

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आठ फरवरी को होगा। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई गई है। कुल दस बेंचो का गठन किया गया है। बेंच संख्या एक में मेटरिमोनियल केस व महिला हेल्पलाइन के वादों का निष्पादन होगा।

बेंच संख्या 2 में एमएसीटी केस तथा सर्विस मैटर से संबंधित वादों का निष्पादन होगा। बेंच 3 में सीजीएम के न्यायालय से संबंधित और 107 सीआरसीपी, बेंच संख्या 4 में राजेश कुमार षष्टम और प्रधुमन कुमार के न्यायालय के वादों का निष्पादन होगा । बेंच 5 में मनीष कुमार तथा लेबर कोर्ट व फोरेस्ट एक्ट, बेंच 6 में राजेश कुमार दुबे तथा नीरज कुमार, बेंच 7 में एसडीजेएम कोर्ट, वाटर बिल, बिजली बिल, बेंच 8 में एसीजेएम कोर्ट के सुलहनीय मामले तथा सिविल केस का सुलह के आधार पर निष्पादन होगा।

बेंच 9 में सतीश कुमार, कुन्दन गुप्ता, कुमार अभिषेक, रवि कुमार तथा टेलीफोन बिल वाद, तथा बेंच 10 मे सभी बैंकों के लोन रिकवरी से संबंधित वादों का निष्पादन किया जाएगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें