कोर्ट परिसर में आज राष्ट्रीय लोक अदालत
सहरसा में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह अदालत पारिवारिक दुर्घटनाओं, क्रिमिनल मामलों, ट्रैफिक चालान, टेलीफोन, फॉरेस्ट, मापतौल और बैंक के लोन संबंधी छोटे-मोटे मामलों का निपटारा करेगी।...

सहरसा, विधि संवाददाता। कोर्ट परिसर में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा । 10.30 बजे विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा । उसके बाद मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी । लोक अदालत में पारिवारिक दुर्घटना दावा क्रिमिनल मामले ट्रैफिक चालान टेलीफोन फॉरेस्ट मापतौल एवम् बैंक के लोन संबंधी सभी छोटे मोटे मामले का निपटारा किया जाएगा । लोक अदालत में उपस्थित होकर पक्षकार समझौता के आधार पर अपने अपने मामलो का निपटारा कर सकते है । पक्षकारों के मामलों का निपटारा बैंचों पर उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी एवम् अधिवक्ता गण करेंगे जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।