Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsMysterious Death of Youth in Barghura Village Sparks Investigation

युवक की रहस्यमय मौत की आमलोगों ने की जांच की मांग

विशनपुर पंचायत के बरघुरा गांव में एक युवक बबलू शर्मा की रहस्यमयी मौत पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पूर्व बीडीओ गौतम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 21 April 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
युवक की रहस्यमय मौत की आमलोगों ने की जांच की मांग

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। विशनपुर पंचायत के बरघुरा गांव में शनिवार को हुये एक युवक की रहस्यमयी मौत का अबतक उद्भेदन नहीं हुआ है। युवक की रहस्यमयी मौत के बाद लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है। दबी जुबान से लोग इस घटना पर बहुत कुछ बोल रहे हैं। मिलनसार स्वभाव के बबलू शर्मा ऊर्फ भगलू शर्मा(40 वर्ष) की किस तरह मौत हुई यह आमलोगों के बीच एक कौतूहल का विषय बना हुआ है। जितनी मूंह उतनी बातें हो रही है। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को मृतक का दाह संस्कार कर दिया गया है। पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण ने मृतक के घर पहूंचकर सांत्वना देते हुये इस घटना की जांच की मांग की है। मालूम हो कि शनिवार को बरघुरा गांव में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद बिहरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। समाचार प्रेषण तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी। थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। पुलिस हर बिन्दु को ध्यान में रखकर छानबीन में जुट गई है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें