Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsMurder Case of Mohd Fakhruddin in Saharsa No Arrests Yet Despite Police Investigation

हत्याकांड मामले में जारी है पुलिस की कार्रवाई

सहरसा के हकपाड़ा निवासी मो फखरूद्दीन की हत्या के मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 22 अप्रैल को फखरूद्दीन को गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जमीन विवाद के चलते हत्या की आशंका...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 12 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
हत्याकांड मामले में जारी है पुलिस की कार्रवाई

सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा निवासी मो फखरूद्दीन हत्याकांड मामले में अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई जारी है। बीते 22 अप्रैल को घर जाने के दौरान त्रिमुति चौक समीप फखरूद्दीन को गोली मारी गई थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हत्या मामले में मृतक की पत्नी ने जमीन विवाद को लेकर अपने पति की हत्या करने की आंशका व्यक्त करते हुए मो मजबुद्दीन उर्फ नदीम, मो फिरोज, मो शमशेर, मो शमसुद्दीन उर्फ बबलू आदि को नामजद अभियुक्त बनाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया था। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस का अनुसंधान जारी है।

पुलिस को हत्याकांड मामले में काफी इनपुट मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज से भी काफी सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर एक से दो दिन में हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद हीं हत्या मामले का सच सामने आने की उम्मीद है कि हत्या की वजह आपसी जमीन विवाद या फिर कोई अन्य विवाद था। फखरूद्दीन हत्याकांड से करीब एक महीने पहले हकपाड़ा निवासी मो अफसेर की भी इसी प्रकार बाजार से घर जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों हत्याकांड को एक दूसरे से जोड़ कर भी देखा जा रहा है।फखरूद्दीन हत्याकांड में नामजद मो शमशेर मृतक मो अफसेर का भाई है। जबकि अफसेर हत्याकांड में नामजद मोनाजिर शमशेर का रिश्तेदार बताया जाता है। फखरूद्दीन रजिस्ट्री आफिस में निजी रूप में काम करता था। जिस वजह से उसे जमीन आदि के कागजात और जमीन संबंधित काफी जानकारी थी। हकपाड़ा आसपास जमीन कारोबार में बिचौलियों की अहम भूमिका बनी हुई है। जो अक्सर विवाद का कारण बना रहता है। मत्स्यगंधा झील से सटे गोबरगढ़ा में मेडिकल कालेज निर्माण की संभावना को देखते हुए भी बिचौलियों की सक्रियता काफी बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें