इस मॉनसून में सबसे अधिक सहरसा में हुई बारिश
सहरसा जिले में विगत दस दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे सड़क पर पानी व कीचड़ लगने से लोगों को आवागमन में खासे परेशानी हो रही है। रविवार की रात से शुरू हुई बारिश सोमवार तक होती रही। मौसम...
सहरसा जिले में विगत दस दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे सड़क पर पानी व कीचड़ लगने से लोगों को आवागमन में खासे परेशानी हो रही है। रविवार की रात से शुरू हुई बारिश सोमवार तक होती रही। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार इस मानसून का सबसे अधिक 59.1 एमएम बारिश हुई है। अभी दो दिनों तक जमकर बारिश होने की संभावना है।
मूसलाधार बारिश से जगह जगह सड़क सहित गली मोहल्लो में पानी जमा हो गया है। सोमवार दोपहर बाद बारिश के थमने व हवा बंद होने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। हालांकि देर शाम पछुआ हवा बहने से लोगों को थोड़ी राहत मिली।
इधर बारिश से सड़कों पर जलजमाव लगने से शहर सहित ग्रामीण इलाके के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बारिश से नीचे के कई घरों में पानी घुस गया। बारिश समाप्ति के बाद लोग अपने अपने घर आंगन से पानी निकालने में जुटे रहे। शहर के गंगजला, गौतम नगर, बटराहा, नयाबाजार, पूरब बाजार, कायस्थ टोला, हटिया गाछी बस्ती सहित विभिन्न मुहल्लों में जलजमाव से विकट स्थिति हो गई। खासकर मुख्य सड़क एनएच 107 की छूटी हुई पटुआहा से मीरटोला की सड़क पर जगह जगह पानी व कीचड़ से लोग परेशान है। रिफ्यूजी चौक समीप बड़े गड्ढे को भरा दिये जाने से थोड़ी राहत मिल रही है। लेकिन कीचड़ से अब भी परेशानी बरकरार है।
आठ जुलाई को 48.4 एमएम हुई थी बारिश : आठ जुलाई को 48.4 एमएम हुई थी। जिसके बाद 13 जुलाई को 59.1 एमएम बारिश हुई है। वहीं 11 जुलाई को 42.1 एमएम, 10 जुलाई को 38.3 एमएम एवं 4 जुलाई को 35.6 एमएम बारिश हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।