Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsMLA Yusuf Salahuddin Secures NOC for RaniBag Canal Paving in Simri Bakhtiyarpur

नहर के दोनों तरफ पक्कीकरण कार्य को लेकर शर्तों के साथ जल संसाधन विभाग ने दिया एनओसी

सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि विधायक युसुफ सलाउद्दीन के प्रयास के नगर परिषद स्थित रानीबाग

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 19 Feb 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
नहर के दोनों तरफ पक्कीकरण कार्य को लेकर शर्तों के साथ जल संसाधन विभाग ने दिया एनओसी

सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि विधायक युसुफ सलाउद्दीन के प्रयास के नगर परिषद स्थित रानीबाग नहर के पक्कीकरण के लिए जल संसाधन विभाग के द्वारा कुछ शर्तों के साथ एनओसी निर्गत किए जाने पर नगर परिषद प्रतिनिधि मो हस्सान आलम ने विधायक के प्रति आभार जताया है। मंगलवार स्टेट में आयोजित प्रेस वार्ता में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मो हस्सान आलम ने कहा कि विधायक युसुफ सलाउद्दीन के द्वारा कई महीने से रानीबाग से द्वारिका नहर दोनों तरह पक्कीकरण के लिए जल संसाधन विभाग से एनओसी की मांग किया था। अंतत: विधायक के प्रयास से एनओसी विभाग के द्वारा निर्गत कर दिया गया। इस कार्य को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मो हस्सान आलम ने कहा कि नगर के विकास कार्य में विधायक का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। रानीबाग से द्वारिका तक नहर के किनारे बड़ी आबादी रहती है। नहर के दोनों तरफ से जब पक्कीकरण हो जाएगा तो कई टोला के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। नहर के दोनों किनारों हजारों लोग वर्षों से घर बनाकर रह रहे हैं जो अपने अपने घरों से निकलकर सिमरी बख्तियारपुर आने हेतु इसी नहर का उपयोग आने जाने के लिए करते हैं। अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत किए जाने के बाद अब पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। पंचायत समिति सदस्य अरविंद सिंह कुशवाहा ने कहा कि विधायक के द्वारा नगर ही नहीं विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई बड़े कार्य किया है। संवेदक प्रसून सिंह ने बताया कि विधायक के द्वारा नगर के विकास के लिए हर वक्त प्रयत्नशील रहते है। विधानसभा क्षेत्र में कई बड़े बड़े प्रोजेक्ट लाया। विकास के कई कार्य हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें