नवनिर्मित एक कमरा का विधायक ने किया उदघाटन
सिमरी बख्तियारपुर में विधायक युसुफ सलाउद्दीन ने महर्षि मेही आश्रम परिसर में एक कमरे का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हुए हैं, जिसमें सड़कों का निर्माण और पुलों की स्वीकृति...

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के सिमरी में स्थित महर्षि मेही आश्रम परिसर में विधायक मद से बने एक कमरा का विधायक युसुफ सलाउद्दीन ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर में बहुत विकास कार्य हुआ है। सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र में एक करोड़ की ज्यादा की लागत से दर्जनों सड़क का निर्माण कार्य हुआ है। जो सड़के बच गई है, उनका भी टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बहुत जल्दी ही उक्त सड़क का टेंडर होगा एवं निर्माण कार्य शुरू होगा। डेंगराही घाट में पुल की स्वीकृति, घोघसम घाट में पुल, सिमरी बख्तियारपुर में डिग्री कॉलेज की स्वीकृति, सरकारी एएनएम स्कूल की स्वीकृति, सहित विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विद्यालय में खेल मैदान की स्वीकृति हुई है। सिमरी बख्तियारपुर विकास के बड़े बड़े कार्य हुआ है। मौजूद लोगों से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद सरकार को जिताए, ताकि हमारे नेता माननीय तेजस्वी यादव बिहार के विकास को एक नई मंजिल तक ले जाए। इस मौके पर जियाउल हक उर्फ पप्पू, बिंदेश्वरी पोद्दार, गजेंद्र मुखिया, संदेव शर्मा, रूपेश मुखिया, प्रवीण कुमार यादव, सत्यनारायण पोद्दार, मदन शर्मा, रामदेव मुखिया, कृष्णदेव पोद्दार, सत्तों शर्मा, खुशीलाल दास शर्मा, गड़कन शर्मा, राजेंद्र चौधरी, अरविंद यादव, प्रदीप चौधरी सहित कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।