सड़क नहीं बनने से घूमकर जाना है मजबूरी
नगर पंचायत कार्यालय द्वारा वार्ड 8 के कामत टोला में पीसीसी ढलाई सड़क पर पुनः ढलाई कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बेहतर जल निकासी, आवास योजना के लाभ और स्ट्रीट लाइट की कमी...
वहीं नगर पंचायत कार्यालय द्वारा वार्ड 8 स्थित कामत टोला में पथ पूर्व से निर्मित पीसीसी ढलाई सड़क पर पुन: पीसीसी ढलाई करवा रस्म अदायगी कर सरकारी राशि का दुरूपयोग सा किया गया ।
जबकि उक्त राशि से अन्य मार्ग में पीसीसी ढलाई करवाया जा सकता था। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यदि प्राककलन बनाने बाले संबंधित जेई द्वारा योजना स्थल की जांच किया जाता तो शायद ऐसा नहीं होता । नगर पंचायत कों सुन्दर एवं समस्या मुक्त करने के लिए ग्राम पंचायत की तरह नगर पंचायत में भी वार्ड सभा होना चाहिए।
वार्ड 8 एवं 7 के बीच बनगांव थाना चौक के रास्ते गांव के ओर जानेवाली मुख्य मार्ग में किनारे बसे लोगों द्वारा अपना बास डीह ऊँचा कर लेने के कारण बारिश के मौसम में सड़क पर जलजमाव रहता है। इस मार्ग की सरकारी स्तर से पैमाइस करवाने के बाद अतिक्रमण हटवा पक्का नाला निर्माण करवाया जाना बहुत ही आवश्यक है।
यह बतादें कि जनसंख्या में नित्य बृद्धि होने के कारण लोग गांव के किनारे जाकर बस रहे हैं। लेकिन दुखद तथ्य यह है कि लोगों द्वारा नित्य अतिक्रमण किए जाने के कारण मार्ग भी संकरा होता जा रहा है। अतिक्रमण हटवाना भी काफी जरूरी है।
नल जल द्वारा आपूर्ति किए जाने बाले पानी की नियत अंतराल पर जांच जरूरी — वार्ड 8 सहित बनगांव नगर पंचायत क्षेत्र में नल जल संयंत्र द्वारा आपूर्ति किए जा रहे जल में जरूरी केमिकल के अभाव में अशुद्धि घुला रहता है। विभागीय पदाधिकारी द्वारा समय - समय पर आपूर्ति किए पानी की जांच नहीं किया जाता और न ही समय - समय पर देखरेख किया जाता है।वार्ड 8 में एन एच 2327 ई सड़क चौड़ीकरण के समय तोड़े गए कई नलका संबंधित संवेदक के कर्मी द्वारा अभी तक पुन: नहीं लगाया गया है। विभागीय पदाधिकारी भी इस दिशा में हस्तक्षेप करने के बदले अपने हाल पर छोड़ दिया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना — प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नगर पंचायत बनने से अबतक गरीब परिवारों कों नहीं मिला है। परिणामस्वरूप इन गृह विहीन गरीब परिवारों के लिए पक्का घर होने का उम्मीद अभी तक पुरा नहीं हो पाया है। कब तक आवास योजना का लाभ मिलेगा गरीब परिवार सभी से पूछते हैं। जबकि सही जानकारी किसी के पास नहीं है।
स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता — बनगांव नगर पंचायत का यह वार्ड गांव के किनारे स्थित है। इस वार्ड में अभी तक सभी बिजली पौल में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया है। परिणामस्वरूप सभी पौल में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाए जाने से रात के समय जगह -जगह अंधेरा व्याप्त रहता है। गांव के किनारे में वार्ड स्थित रहने के कारण लोगों के घरों के समीप स्थित बिजली के खम्भा में स्ट्रीट लाइट लगाना जरूरी है।
सार्वजनिक श्मशान का अभाव — बनगांव कों नगर पंचायत बनाए जाने के बावजूद भी सार्वजनिक श्मशान का अभाव है। सभी का एक ना एक दिन अंत निश्चित है। इसलिए सबों के लिए सार्वजनिक श्मशान जरूरी है। इसके अभाव में कई पीड़ित परिवारों कों सड़क किनारे शव का अंतिम संस्कार करना पड़ता है।
क्या कहते हैं लोग — इस संबंध में स्थानीय शुभाशीष कुमार ने बताया कि विकास के नाम पर अभी तक वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ ही टोला में दो सड़क बनाया गया है। और विकास की आवश्यकता है। वहीं भरत कुमार ने बताया कि गांव जाने वाली मुख्य सड़क में बारिश के मौसम में जल जमाव होने से लोगों कों आने जाने में काफी परेशानी होता है। इसलिए इस मार्ग में जलनिकासी की व्यवस्था होना चाहिए। वहीं मनीष कुमार ने बताया कि इस वार्ड में गन्दे जल के निकासी के लिए एक भी पक्का नाला नहीं है। जरूरत के अनुसार जल निकासी के लिए पक्का नाला का निर्माण किया जाना आवश्यक है। वहीं राजो महतों ने बताया कि अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से गृह विहीनों कों काफी परेशानी हो रहा है।
क्या कहते है वार्ड पार्षद — वार्ड पार्षद दुर्गा देवी ने बताया कि विकासत्मक कार्य शुरू हुआ है। सभी जरूरी विकासत्मक कार्य करवाने का प्रयास कर रही हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।