Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाMigrant workers will be employed in Saharsa-Farbisganj and Kosi bridge work

सहरसा-फारबिसगंज और कोसी पुल के काम में लगाए जाएंगे प्रवासी श्रमिक

पूर्व मध्य रेल ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए प्रवासी श्रमिकों को सहरसा-फारबिसगंज ब्रॉडगेज और कोसी पुल के काम में लगाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 27 June 2020 11:22 PM
share Share

पूर्व मध्य रेल ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए प्रवासी श्रमिकों को सहरसा-फारबिसगंज ब्रॉडगेज और कोसी पुल के काम में लगाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को सहरसा-फारबिसगंज, खगड़िया-कुशेश्वर स्थान, कोसी पुल, हाजीपुर-सगौली, सकरी-हसनपुर, छपरा-मुजफ्फरपुर, अररिया-सुपौल, बिहारशरीफ-बरबीघा, इस्लामपुर-नटेसर, कोडरमा-तिलैया सहित दस रेललाइन परियोजना में रोजगार दिए जाएंगे।

सकरी- लौकहा बाजार-निर्मली और जयनगर-दरभंगा-सीतामढी- नरकटियागंज-भिखनाठोढ़ी आमान परिवर्तन कार्य में प्रवासी श्रमिक की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। दोहरीकरण परियोजना के तहत कटरिया-कुरसेला, समस्तीपुर-दरभंगा, सगौली- बाल्मिकीनगर, मुजफ्फरपुर-सगौली, रमना-सिंगरौली, करैला रोड-शक्तिनगर सहित छह दोहरीकरण परियोजनाओं में प्रवासी श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार दिए जा रहे हैं। इसमें सात समपार फाटकों के बदले सड़क ऊपरी पुलों का निर्माण कार्य भी शामिल है। मुजफ्फरपुर स्टेशन पर आरआरआई जैसे रेल आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े कार्य में भी प्रवासी श्रमिकों को लगाया गया है। पटना गंगा ब्रिज, बाल्मिकीनगर रोड और पनियहवा के मध्यम रेल पुल के लिए गर्डर का निर्माण, बख्तियारपुर और मानपुर फ्लाईओवर परियोजना के चल रहे कार्यों में अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिकों से उनके कौशल के अनुसार कार्य लिए जा रहे हैं।इन परियोजनाओं के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे विविध निर्माण कार्य या अवसंरचना में विकास से जुड़े ये सभी कार्य लगातार चलती रहे । पूर्व मध्य रेल के वरिष्ठ उच्चाधिकारियों के द्वारा इन कार्यों की प्रगति की निगरानी की जा रही है। सीपीआरओ ने कहा कि 20 जून से शुरू गरीब कल्याण रोजगार अभियान‘ के तहत पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के जिलों में वापस आए प्रवासी श्रमिकों और अन्य को नई लाईन, दोहरीकरण, सड़क ऊपरी पुलों (आर.ओ.बी) के निर्माण कार्य में स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पूर्व मध्य रेल का मकसद यह है कि रोजगार पाकर बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक लाभान्वित होते रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित श्रमिकों के हित में पूर्व मध्य रेल लगा है। अपने गृह राज्य वापस आए प्रवासी श्रमिकों और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे अन्य श्रमिकों की पूर्व मध्य रेल की विभिन्न निर्माण परियोजनाओं और आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े कार्यों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें