Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाMeeting Held to Ensure 100 E-KYC for Ration Cards in Simri Bakhtiyarpur

ईकेवाईसी नहीं तो राशन से वंचित

सिमरी बख्तियारपुर/सलखुआ, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में शनिवार को एसडीओ

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 10 Nov 2024 12:15 AM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर/सलखुआ, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में शनिवार को एसडीओ अनीषा सिंह की अध्यक्षता में राशन कार्ड में ई-केवाईसी शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने को लेकर बैठक की गई। बैठक में बीडीओ सहित प्रखंड कर्मी तथा विभिन्न पंचायतो से आए जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। एसडीओ ने राशन कार्ड में राशनकार्डधारियों के ई-केवाईसी सुनिश्चित कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिसके राशन कार्ड में ई-केवाईसी नहीं होगा उसमें उसका नाम विलोपित होने की संभावना हो जाएगी। ऐसी स्थिति में लोगो के बीच इसका प्रचार प्रसार कर जल्द से जल्द ई-केवाईसी कराने की सलाह दी जाए। वहीं विभिन्न पंचायत से आए जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि सभी राशनकार्डधारियों को जागरूक करें। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ गुलशन कुमार झा, बीएसओ मृत्युंजय कुमार, पूर्व प्रमुख रमेश चंद्र यादव, सहुरिया मुखिया मो ईशा, पवन कुमार यादव, गुलाम शब्बर फरीदी, समिति गजेन्द्र शर्मा, कालो सादा, अमरेन्द्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

इधर शनिवार को सलखुआ प्रखंड मुख्यालय पहुँच बीडीओ वैष्म में एसडीओ अनिशा सिंह ने सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व अन्य को ई-केवाईसी में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि गांव में जिन राशन कार्ड धारकों ने अबतक ई-केवाईसी नहीं कराया है उन सभी लाभुकों का राशनकार्ड से ई-केवाईसी कराना आवश्यक है। समय सीमा के अंदर राशनकार्ड में दर्ज जिन सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं होगा, वे राशन से वंचित होंगे। इसलिए सभी पंचायत प्रतिनिधि लोगों को जागरूक करते अतिशिघ्र राशन कार्ड में परिवार के जिन सदस्यों का नाम है प्रत्येक सदस्य का ई-केवाईसी करना अनिवार्य रूप से जरूरी है। ऐसा नहीं कराने की स्थिति में संबंधित लाभुक का नाम हटाते हुए उन्हें खाद्यान्न के लाभ से वंचित कर दिया जायेगा। ई केवाईसी की धीमी कार्य से नाराजगी जाहिर की। मौके पर सीओ पुष्पांजली कुमारी, प्रखंड प्रमुख सरिता संगम, डीपीआरओ कैलाश पासवान, बीएसओ केडी आनंद, उटेशरा मुखिया अनिल यादव, गोरदह मुखिया साधु शरण, मुखिया प्रतिनिधि मंटुन पासवान, मसिर आलम, पंचायत समिति सदस्य पियुष गोयल, मेराज आलम, ब्रजेश कुमार, प्रिंस कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें