बिहरा में बीस सुत्री सदस्यों की बैठक आयोजित
सत्तर कटैया के बिहरा गांव में बीस सुत्री सदस्यों की बैठक हुई। अध्यक्ष उपेन्द्र दास की अगुवाई में विकास कार्यों की प्रगति एवं जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में पंचायत स्तर पर योजनाओं की...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के बिहरा गांव में बीस सुत्री सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष उपेन्द्र दास की अध्यक्षता एवं उपाध्यक्ष मनोरंजन कुमार के संचालन में हुये इस बैठक में क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य की प्रगति एवं समीक्षा के लिये संबंधित अधिकारियों से मिलकर इस संबंध में विचार विमर्श सहित जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिये गहन चर्चा की गई। जदयू नेता रणजीत सिंह बबलू द्वारा बैठक में नये बीस सुत्री का परिचय कर स्वागत किया गया एवं पंचायत स्तर पर सरकार के द्वारा चलाए जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में हर तबके के लोगों से मिलकर जानकारी देने पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर बीस सुत्री सदस्य अर्जुन ठाकुर, अभिषेक पाण्डेय, संतोष झा,सत्यनारायण कामत, सुबोध झा, कलिकांत सिंह, कुमोद यादव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।