प्रतिबिंबित कोडिन युक्त कफ सिरप साथ तस्कर गिरफ्तार
सहरसा में सौरबाजार थाना ने 220 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ एक कारोबारी मो जावेद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा, जबकि दो...
सहरसा, नगर संवाददाता ।सौरबाजार थाना द्वारा 220 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरफ के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि बीते 29 दिसंबर को थानाध्यक्ष सौरबाजार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक उजला रंग के स्कार्पियों में कुछ तस्करों के द्वारा भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरफ लेकर भवटीया के तरफ से सौरबाजार की ओर लेकर आ रहा है।सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए सौरबाजार थाना की पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र अंतर्गत भवटीया-रौता के बीच स्थित पुल के पास वाहन चेकिंग शुरू किया।उसी समय उजला रंग का स्कार्पियों भवटीया की तरफ से आ रहा था। पुलिस की चेकिंग को देखकर स्कार्पियों में बैठा तीनों युवक उतर कर भागने लगा। पुलिस टीम के द्वारा मधेपुरा जिले के खौगसी गवालपारा निवासी मो जावेद को पकड़ लिया गया। जबकि दो युवक अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 2200 पीस (220 लीटर) प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। टीम में सौरबाजार थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, पुअनि दयानन्द ओझा, सअनि गोपी राम, पीटीसी 348 सुबोध कुमार सिंह, डायल-112 आदि शामिल थे।साइबर डीएसपी ने बताया कि एसपी के निर्देशन में जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण , बिकी, भण्डारण, एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्कारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई के लिए विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।