चिकित्सक के कमी के कारण हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के सीएचओ करते यहां इलाज
बरियाही अस्पताल में चिकित्सक की कमी के कारण हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के पदाधिकारी ओपीडी और इमरजेंसी में मरीजों का इलाज कर रहे हैं। यहां केवल दो एलोपैथ चिकित्सक हैं, जिससे प्राथमिक उपचार के लिए मरीजों को...

कहरा, एक संवाददाता। चिकित्सक के अभाव में बरियाही अस्पताल में पंचायत स्तरीय हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के पदाधिकारी द्वारा ओपीडी एवं इमरजेंसी में मरीजों का इलाज किया जाता है। सोमवार कों बरियाही बाजार स्थित सदर पीएचसी में मुरली बसंतपुर के रहुआ स्थित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के पदाधिकारी द्वारा ओपीडी में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। स्थानीय कई लोगों के अनुसार कई दिनों से इमरजेंसी में भी इन्ही से ड्यूटी लिया गया। जबकि क्षेत्र का सबसे पुराना इस अस्पताल में ओपीडी में इलाज करवाने काफी संख्या में लोग आते हैं। यहां प्रत्येक दिन औसतन आधा दर्जन से ज्यादे गर्भवती महिलाओं का प्रसव करवाया जाता है। एलोपैथ चिकित्सक की कमी —प्रखण्ड स्तरीय इस सदर पीएचसी में एलोपैथ चिकित्सक की काफी कमी है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कों मिलाकर यहां मात्र दो ही एलोपैथ चिकित्सक है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में फाइल में पदस्थापित आयुष चिकित्सक से यहां रोगी का इलाज करवाया जाता है।
कॉम्युनिटी हेल्थ सेंटर भवन तो बना लेकिन अभी तक नहीं मिला जरूरी सुविधा —-
सदर पीएचसी परिसर स्थित नव निर्मित सीएचसी भवन का उद्घाटन किए जाने के दो माह बाद भी अभी तक
विभाग द्वारा यहां किसी प्रकार का सीएचसी स्तरीय सुबिधा उपलब्ध नहीं करवाया गया गया है। परिणामस्वरूप इस सदर पीएचसी परिसर में करोड़ो की राशि से आकर्षक भवन बनवाने के बावजूद भी एलोपैथ चिकित्सक के अभाव में मरीजों के इलाज में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है। एलोपैथ चिकित्सक के अभाव में अभी भी आपातकाल में आए मरीजों का प्राथमिक उपचार कर फ़ौरन सदर अस्पताल रेफ़र कर दिया जाता है।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ए के गुप्ता से बात करने पर बताया कि दो चिकित्सक का तबियत खराब होने के कारण छुटी में है। वहीं एक चिकित्सक का जिला से अन्यत्र प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। चिकित्सक के कमी के कारण हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के पदाधिकारी से यहां मजवुरीवश इलाज करवाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।