केवाईसी में सहयोग के लिए एसडीओ ने मुखियों के साथ किया बैठक
मंगलवार को सदर एसडीओ प्रदीप झा ने बीडीओ वेश्म में बैठक की, जिसमें उन्होंने मुखिया और पंचायतीराज प्रतिनिधियों को ईकेवाईसी कराने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने चेताया कि यदि लाभुक आधार सीडिंग नहीं कराते...
महिषी एक संवाददाता । मंगलवार को सदर एसडीओ प्रदीप झा ने प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ वेश्म में स्थानीय अधिकारियों व पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक कर केवाईसी कराने पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने मौजूद मुखिया व पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते कहा कि खाद्य आपूर्ति के हजारों लाभुक अब भी ईकेवाईसी नहीं कराए हैं। अगर शीघ्र सभी वंचित लाभुक अपना आधार सीडिंग नहीं कराएंगे तो उनका आवंटन बंद कर दिया जायेगा और वे खाद्य आपूर्ति के लाभ से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय मुखिया अपने पंचायत के सार्वजनिक जगह को चिन्हित कर डीलर को तिथि निर्धारित कर आधार सीडिंग कराने का पहल करें। लाभुकों के बीच भी प्रचार प्रसार करावें ताकि सभी लाभुक निर्धारित जगह पर पहुंच आधार सीडिंग करा सकें। मुखिया प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को पंचायत अनुश्रवण की बैठक करें व डीलरों की गतिविधि व क्रियाकलापों का प्रतिवेदन भेजें ताकि डीलरों की मनमानी पर अंकुश लगाया जा सके। मौके पर बीडीओ सुशील कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सहित सभी पंचायतों के मुखिया मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।