Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsKosi Painting Workshop for Children at Kilkari Bihar Bal Bhavan in Saharsa

कार्यशाला में दी गई कोसी पेटिंग की जानकारी

सहरसा में किलकारी बिहार बाल भवन में नौ दिवसीय कोसी चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। चित्रकला विशेषज्ञ राजीव रंजन ने बच्चों को कोसी पेंटिंग के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 18 Jan 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on

सहरसा, नगर संवाददाता। किलकारी बिहार बाल भवन सहरसा में नौ दिवसीय कोसी चित्रकला शैली के कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकला विशेषज्ञ राजीव रंजन द्वारा बच्चों को कोसी पेंटिंग की जानकारी दी गई। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे अपने आस पास के लोक चित्रकला की शैली तथा कोसी नदी से जुड़े चीजों की विशेषता को जान सके उसे चित्र के रूप में उतार सके। कार्यशाला विशेषज्ञ ने बताया कि बच्चों को कोसी पेंटिग की जानकारी देना अचछ लग रहा है। उन्होंने बताया कि 2008 के बाढ विभीषिका के बाद कोसी पेंटिंग चर्चा में लगभग 16 साल पूरे होने के बाद बिहार सरकार के एक इकाई बाल भवन किलकारी सहरसा से इसकी कार्यशाला प्रारंभ की गई है। कोसी पेंटिंग, कोसी नदी के पृष्ट भूमि पर केंद्रित कृति है।नदी के सौंदर्य एवं संस्कृति को इन चित्रों में पिरोया गया है।चित्रकार राजीव राज के द्वारा ही सृजित की गई है और इसे विश्व स्तरीय आर्ट एग्जिबिशन जैसे स्विट्जरलैंड एवं टोक्यो एवं दुबई में भी सराहना मिल चुकी है । इस पेंटिंग की खास बात यह है कि प्राकृतिक सौंदर्य विषय पर आधारित कोसी शैली की पेंटिंग में कोसी नदी की सौंदर्य एवं संस्कृति की झलक दिखती है।कोसी पेंटिंग में चटकीले रंगों एवं सूक्ष्म रेखाओं के अलावा डॉट का भी इस्तमाल किया जाता है। पेंटिंग के चारों ओर बॉर्डर को भी अलंकृत किया जाता है। जो इस पेंटिंग को और खूबसूरती प्रदान करती है!15 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाले कार्यशाला में लगभग 30 बच्चों को कोसी शैली के गुण के बारे में चित्रकार ने बताया। शनिवार को 18 कार्यशाला में अब तक बनाई गई कोसी शैली पेंटिंग को बच्चों द्वारा प्रेक्षागृह में प्रदर्शित किया जाएगा। किलकारी सहरसा के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती ने कहा कि किलकारी बिहार सरकार शिक्षा विभाग की एक ऐसी संस्था है, जो बच्चों को उसके रुचि के अनुसार नि:शुल्क प्रशिक्षण तो देती ही है। साथ ही बच्चों को अपनी संस्कृति तथा शैली से जोड़ने का काम भी करती है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें