सूफी और लोकगीतों के सुरों से सजेगी कोसी महोत्सव की महफिल
सहरसा में 05 से 06 फरवरी तक कोसी महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें सूफी गायक अभिनव आकर्ष और लोक गायिका प्रिया मल्लिक अपनी प्रस्तुति देंगे। महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री राजू सिंह करेंगे। विभिन्न...

सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में द्वारा 05 फरवरी से 06 फरवरी तक होने वाले दो दिवसीय कोसी महोत्सव में पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी निवासी अभिनव आकर्ष सूफी गायिकी से लोगों को मंत्रमुग्ध करेगें। जबकि सुपौल की बेटी लोक गायिका प्रिया मल्लिक अपने लोक गायन व पार्श्व गायन से दर्शकों और श्रोताओं का मनोरंजन करेगी। स्थानीय कलाकार के रूप में सारेगामापा फेम जय झा महोत्सव में अपनी गायिकी से चार चांद लगाएंगे। सहरसा स्टेडियम में बुधवार की दोपहर कोसी महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन विभाग के मंत्री राजू सिंह करेंगे। मुख्य अतिथि मंत्री के रूप में मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग रत्नेश सादा होंगे। कार्यक्रम में मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा, सहरसा सदर विधायक डॉ आलोक रंजन, महिषी विधायक गुंजेश्वर साह, सिमरीबख्तियारपुर विधायक युसूफ सलाहउद्दीन, विधान पार्षद एनके यादव, विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह, विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार, जिलाधिकारी वैभव चौधरी, पुलिस अधीक्षक हिमांशु मौजूद रहेंगे। महोत्सव में स्थानीय और बाहर के कलाकारों द्वारा दो दिनों तक अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया जाएगा। पहले दिन दिन अभिनव आकर्ष, सारेगामापा प्रतिभागी जय झा सहित मिथिला के स्थानीय उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं दूसरे दिन मिथिला के उत्कृष्ट स्थानीय कलाकारों सहित देर शाम सात बजे से पार्श्व गायिका प्रिया मल्लिक का कार्यक्रम होगा।दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहले दिन स्वरांजलि के कलाकारों द्वारा स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत की जाएगी। महोत्सव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। पूरे स्टेडियम परिसर को सजाया गया है। महिला एवं पुरूषों के लिए अलग अलग दर्शक दीर्घा बनाया गया है। तोरणद्वार सहित रंगीन बल्बों से पूरे कार्यक्रम स्थल एवं बाहरी परिसर को सजाया गया है।
विभिन्न विभागों का लगाया जा रहा स्टाल :स्टेडियम परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए जा रहे हैं।
जिसमें कृषि विभाग का चार, शिक्षा विभाग का एक, डीआरसी का एक, जिला कल्याण विभाग का एक, आईसीडीएस का दो, स्वास्थ्य विभाग का दो, मद्य निषेध का एक, अलग-अलग बैंकों का पांच, सर्व शिक्षा अभियान का दो, उद्योग विभाग का एक स्टॉल लगाया गया है।सटाल के माध्यम से संबधित विभाग और संस्थानों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं उनके उत्पाद संबंधित जानकारी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।