Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsKosi Homeopathic Association Celebrates 10th Foundation Day with Enthusiasm

होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति का करें प्रचार-प्रसार

कोसी होम्योपैथिक एसोसिएशन का 10 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ हैनिमेन को श्रद्धांजलि दी गई। चिकित्सकों ने होम्योपैथी की लाभदायकता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 15 Feb 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति का करें प्रचार-प्रसार

सहरसा, नगर संवाददाता। कोसी होम्योपैथिक एसोसिएशन के मुख्यालय में संंघ का 10 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यकम की अध्यक्षता संच के अध्यक्ष डॉ भरत भूषण सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक महान डॉ हैनिमेन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। कार्यकम में चिकित्सकों ने होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के विस्तार पर विचार-विमर्श किया। चिकित्सकों ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति सबसे अच्छी चिकित्सा पद्धति है। जो हर बीमारी का इलाज करने में सक्षम है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। वर्तमान में विश्व भर में लगभग 20 करोड़ लोग होम्योपैथिक दवाओं या उपचारों को अपनाते हैं। भारत में होम्योपैथी चिकित्सा की दूसरी सबसे लोकप्रिय प्रणाली है।होमियोपैथी व्यक्ति के संपूर्ण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित करने पर बल देती है। शरीर की स्वयं को ठीक कर लेने की क्षमता का सम्मान करती है। कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश कुमार भारती ने किया। संघ के 10 वर्षों के उपलब्धि और क्रियाकलापों की चर्चा किया। डॉ आर प्रभाकर ने संघ के सहभागिता बढाने पर जोर दिया। डॉ विनोद कुमार ठाकुर ने संघ को आर्थिक रूप से सशक्त करने का आह्वान किया। संघ के सचिव डॉ राजेश कुमार कर्ण ने संघ के उपलब्धि पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में डॉ राजेश रंजन, डॉ सुनिल कुमार, डॉ प्रभात कुमार सिंह , डॉ नवल कुमार निर्मल, डॉ हिना फातिमा, डॉ रतन कुमार वर्मा , डॉ रहमान, डॉ प्रणय कुमार, डॉ गिरिश कुमार रविन्द्र , डॉ मृत्युंजय झा, रजनीश कुमार, इन्द्रभूषण शर्मा सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विकाश कुमार, रवि कुमार सोनू, कृष्णप्रसाद, जीवन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें