कोसी के जलस्तर में गिरावट जारी
कोसी बराज के पास जलस्तर का घटना लगातार जारी है। जल संसाधन विभाग सूत्रों के मुताबिक बुधवार को 12 बजे दोपहर में कोसी बराज के डाउनस्ट्रीम में जलस्तर 1 लाख 58 हजार 650 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया। जबकि...
कोसी बराज के पास जलस्तर का घटना लगातार जारी है। जल संसाधन विभाग सूत्रों के मुताबिक बुधवार को 12 बजे दोपहर में कोसी बराज के डाउनस्ट्रीम में जलस्तर 1 लाख 58 हजार 650 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया। जबकि बराह क्षेत्र में 1 लाख 26 हजार 200 क्यूसेक मापा गया। सूत्रों ने बताया कि जलस्तर का टेंडेंसी बराज में घटने जबकि बराह में स्थिर की प्रवृत्ति है।
इधर जलस्तर में कमी आने के पानी फैलने से लोगों की समस्या बरकरार है। दो-तीन दिन पूर्व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद पूर्वी तटबंध के अंदर पानी फैलने लगा था। 72 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद जनजीवन अब तक पटरी पर नहीं लौट सकी है। पूरे डरहार पंचायत में कटाव ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है। नदी के कटाव के शिकार युगो यादव, विनोद यादव, बेचू यादव,परमेश्वरी यादव, दिनेश यादव, मो.रिजोउद्दीन, शब्बीर, मो.जाहिद सहित दर्जनों लोग पलायन शुरू कर दिए है।
लोगों ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकारी इंतजाम में कमी है। यहां तक सरकारी नाव तक की व्यवस्था नाकाफी है। मनमाना किराया देकर नाव से आशियाना उठाकर ले जाना पड़ रहा है। कटाव ने उर्दू प्राथमिक विद्यालय को भी चपेट में ले लिया है। लोगों ने घरों को सुरक्षित उठाकर कहीं ले जाने के लिए सरकारी नाव परिचालन शुरू करने की मांग की है। जिससे आवाजाही में सुविधा मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।