Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाKasturba Residential School Faces Power Cut Due to Unpaid Electricity Bill

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की बिजली सेवा बंद

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय नवहट्टा में बिजली सेवा बकाया बिल के कारण बंद कर दी गई है। स्मार्ट मीटर में राशि जमा नहीं होने से यह स्थिति बनी है। विद्यालय में केवल लड़कियों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 13 Nov 2024 12:18 AM
share Share

नवहट्टा, एक संवाददाता। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय नवहट्टा का बिजली सेवा बकाया बिजली बिल को लेकर बंद कर दिया गया है। विद्यालय में विभाग द्वारा लगाई गई स्मार्ट मीटर में राशि जमा नहीं होने के बाद बीते सोमवार को बिजली सेवा बंद हों गया है । मालूम हो कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में सिर्फ लड़की के रहने व खाने पीने की ब्यवस्था उपलब्ध होता है लेकिन बिजली बंद होने से सोमवार से सभी सुविधा बाधित हो गया है। विभागीय अभियंता केशव कृष्ण ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद स्वत हीं सेवा बंद हों जाता है जिस कारण विद्यालय में बिजली सेवा बाधित हो गई है तत्काल प्रभाव से वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही हैं ताकि बिजली कुछ समय के लिए चल सकें। बीआरसी लेखापाल धीरज कुमार ने बताया कि विद्यालय में बिजली सेवा बंद होने की सूचना नहीं है जानकारी मिलने पर समुचित व्यवस्था की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें