बालक कबड्डी में सहरसा विजयी
सहरसा में आनंद मार्ग के प्रवर्तक श्री श्री आनंदमूर्ति जी के 104 वें जन्मोत्सव के अवसर पर एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में सहरसा ने 33-41 से जीत हासिल की, जबकि बालिका वर्ग...

सहरसा। आनंद मार्ग के प्रवर्तक श्री श्री आनंदमूर्ति जी के 104 वां जन्मोत्सव के अवसर पर एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता एम.एल.टी.कालेज मैदान में सहरसा बनाम खगडिय़ा बालक/बालिका के बीच हुआ। बालक वर्ग मे सहरसा 33-41से जीता और बालिका वर्ग में खगड़िया45-42से विजयी रहा। अम्पायरों मे तुषार, रवि, निर्मल,मुरली, सुमित, संजन की भूमिका सराहनीय रही। पुरस्कार वितरण माननीय पूर्व मंत्री सह सदर विधायक डॉ.आलोक रंजन के द्वारा बालक , बालिका विजेता टीम को और उपविजेता टीम को आशीष रंजन सिंह वार्ड -31 के निगम पार्षद सह कबड्डी संघ के सचिव,विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डां जयानंद कुमार एम .एल .टी.कालेज के प्राचार्य अजय दास के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता,पूर्व प्राचार्य विनय पासवान, मनोहर उ.वि.के प्राचार्य मिथलेश कुमार, सर्वेश,गोपाल चौधरी, प्रभाकरण देव,प्रमोद झा,शशि यादव, लक्की यादव,आनंदमार्ग के प्रचारक संघ के आचार्य रणधीर देव,भुक्ति प्रधान अशोक,शिक्षिका भावना राय आदि अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।मंच संचालन भूतपूर्व प्राचार्य मनोहर उ.वि.सहरसा सुनील कुमार झा के द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।