Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsJewelry Worth 3 Lakh Lost in Sahrsa Market Traffic Jam Incident

जेवरात से भरा बैग गायब, रिपोर्ट दर्ज

सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के बंगाली बाजार में एक युवक ने तीन लाख रुपये कीमत के जेवरात से भरा बैग खो जाने की शिकायत की है। युवक मुन्ना साह का बैग जाम के दौरान गिर गया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 9 March 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
जेवरात से भरा बैग गायब, रिपोर्ट दर्ज

सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के बंगाली बाजार में एक बाइक सवार युवक ने जेवरात से भरा खो जाने की शिकायत किया है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पीड़ित जलई ओपी क्षेत्र के गरोल निवासी मुन्ना साह ने बताया कि वह बाइक से आ रहा था। इसी दौरान बंगाली बाजार में काफी जाम की स्थिति बनी हुई थी। जिस दौरान बैग कहीं गिर गया। जिसका कोई पता नहीं चला। पीड़ित युवक ने बताया कि बैग में करीब तीन लाख रुपये कीमत का जेवरात था। सुबह करीब बारह बजे हुई घटना के बाद पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित के आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि अभी तक बैग गिरने के मामले में पुलिस को कुछ पता नहीं चला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें