तीन नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट
सौरबाजार में बैजनाथपुर थाना में जेसीबी में आग लगने का मामला दर्ज किया गया है। जेसीबी के मालिक रंधीर कुमार ने तीन नामजद सहित 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह घटना 7 मार्च को...

सौरबाजार। सहरसा-मधेपुरा रेलखंड के बैजनाथपुर व मिठाई के बीच परिहारपुर ढाला समपार फाटक संख्या 97 सी पास बीते शुक्रवार को जेसीबी में आग लगाने मामले में बैजनाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जेसीबी मशीन के मालिक रंधीर कुमार के आवेदन पर तीन नामजद सहित 25 से 30 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। दिए आवेदन में जेसीबी मालिक ने कहा हैसात मार्च को रेल प्रशासन द्वारा खजूरी पंचायत के परिहारपुर में रेलवे फाटक 97 सी को बंद कराने के लिए मेरे जेसीबी को रखा गया था। फाटक बंद कराकर लौटने के दौरान परिहारपुर के तीन नामजद सहित अन्य लोगों के द्वारा जेसीबी मशीन में आग लगा दिया गया। आग में मेरा जेसीबी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाय। बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि जेसीबी मालिक के आवेदन पर तीन नामजद सहित 25 से 30 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।