74 दिनों के बाद अमृतसर से सहरसा पहुंची जनसेवा एक्सप्रेस
कोहरे के कारण रद्द जनसेवा एक्सप्रेस सोमवार को 74 दिनों के बाद अमृतसर से सहरसा स्टेशन पहुंची। निर्धारित समय पौने तीन बजे से करीब 20 मिनट की देरी से पहुंची ट्रेन सहरसा से बनमनखी...
कोहरे के कारण रद्द जनसेवा एक्सप्रेस सोमवार को 74 दिनों के बाद अमृतसर से सहरसा स्टेशन पहुंची। निर्धारित समय पौने तीन बजे से करीब 20 मिनट की देरी से पहुंची ट्रेन सहरसा से बनमनखी गई।
यही ट्रेन मंगलवार को बनमनखी से सहरसा होकर अमृतसर जाएगी। ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। इसको पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ सोमवार की शाम से ही सहरसा स्टेशन पर जुटने लगी है। समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ सरस्वती चन्द्र ने कहा कि जनसेवा अब पहले की तरह चलेगी। उधर, सोमवार को कई ट्रेनों की देरी से यात्री परेशान रहे। गरीब रथ एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे की देरी से पहुंची। जयनगर से जानकी एक्सप्रेस 14 मिनट से अधिक विलंब रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।