आवास सर्वेक्षण कार्य में वसूली का मुखिया ने लगाया आरोप
नवहट्टा में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के चयन में अनियमितता की शिकायतें बढ़ रही हैं। मोहनपुर पंचायत के मुखिया ने शिकायत की है कि रोजगार सेवक द्वारा लाभुकों से अवैध वसूली की जा रही है। पंचायत...

नवहट्टा, एक संवाददाता। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों के चयन को लेकर पंचायत के सभी वार्डों में चल रही सर्वेक्षण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायत दर्ज कराई जा रही है। मोहनपुर पंचायत के मुखिया राजेश कुमार रंजन उर्फ बौआ झा ने पंचायत में आवास योजना को लेकर चल रही सर्वेक्षण कार्य में अधिकृत पंचायत रोजगार सेवक मनीष कुमार द्वारा बिचौलिए के सहयोग से लाभुकों से वसूली करने को लेकर जिला पदाधिकारी से मिल कर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। जिला पदाधिकारी को दी गई आवेदनपत्र में आवास योजना को लेकर सर्वेक्षण कार्य करने एवं मनरेगा में काम को लेकर जाबकार्ड बनाने में अवैध राशि उगाही करने की बात कही गई है।
पंचायत के मुखिया सहित उपमुखिया पूनम प्रिया, वार्ड सदस्य मोहम्मद नेमतुल्ला, दिनेश शर्मा, सरिता देवी, पंकज राम, पुतुल देवी सहित अन्य वार्ड सदस्यों ने सरकार द्वारा जारी सर्वेक्षण में खुलेआम की जा अवैध वसूली में शामिल रोजगार सेवक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग उठाई है। मुखिया ने बताया कि इस बाबत पहले भी मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन पत्र दिया गया है। जिसमें कारण पृच्छा की गई लेकिन कोई जबाब नहीं दिया गया है जिससे गरीबों का लगातार शोषण किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।