सहरसा शहर में रुक-रुक कर हो रही बारिश
सहरसा शहर में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सोमवार को भी दिन में आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार सात जुलाई से दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना...
सहरसा शहर में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सोमवार को भी दिन में आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार सात जुलाई से दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
उधर, बारिश से सड़कों पर जलजमाव होने से शहर सहित ग्रामीण इलाके के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। शहर में हर तरफ जलजमाव जैसा नजारा बन गया है। बारिश ने नगर परिषद की साफ-सफाई की पोल खोल कर रख दी है। गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़क तक पानी ही पानी नजर आ रहा। कहीं-कहीं तो डेढ़ से दो फीट पानी जमा था। इसके कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। शहर का हाल यह कि जिन मोहल्लों में नाला है, वहां नाला जाम से लोग परेशान हैं। नाला का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है।
जगह-जगह नारकीय स्थिति : शहर के गंगजला, गौतम नगर, बटराहा, नयाबाजार, पूरब बाजार, कायस्थ टोला, हटिया गाछी बस्ती सहित विभिन्न मोहल्लों में जलजमाव से विकट स्थिति हो गई। खासकर मुख्य सड़क एनएच 107 की छूटी हुई पटुआहा से मीरटोला की सड़क पर जगह-जगह पानी व कीचड़ से लोग परेशान हैं। रिफ्यूजी चौक के समीप बड़े गड्ढे में कई रिक्शा चालक दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हैं।
बारिश से धान रोपनी जोरों पर : बारिश से किसानों को काफी फायदा हो रहा है। खेतों में पानी जमा होने से सभी किसान धान रोपनी में जुटे हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।