पांच सौ मार्शल आर्ट प्रतियोगिता
सहरसा में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंतर महाविद्यालय मार्शल आर्ट खेल का आयोजन 5 दिसंबर से सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में किया जाएगा। सभी महाविद्यालयों को...
सहरसा, नगर संवाददाता। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के अंतर्गत अंतर महाविद्यालय मार्शल आर्ट खेल का आयोजन सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में आयोजित होगा। प्रतियोगिता का आयोजन 5 दिसंबर से महाविद्यालय में आरंभ होगा विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय को इस खेल में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए आयोजन स्थल महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम का चयन पदाधिकारी द्वारा किया गया है । स्टेडियम का जायजा प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह, महाविद्यालय खेल प्रभारी डॉ राम नरेश पासवान, जिला कराटा एसोसिएशन के अध्यक्ष जे के कुमार , संगठन के सचिव ए के मुन्ना, ब्लैक बेल्ट रेफरी मोती उर रहमान, सुनील कुमार प्रथम ,सुनील कुमार द्वितीय, रानी कुमारी, हंसा कुमारी की अगुवाई में यह निर्णय लिया गया कि काराटे करने के लिए इनडोर स्टेडियम उपयुक्त है। इस मौके पर डॉ सुधीर कुमार सिन्हा,डॉ कपिल देव पासवान ,डॉ कुमारी सीमा ,डॉ आर्य सिंधु मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।