रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में सघन जांच जारी
सहरसा स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जीआरपी और आरपीएफ द्वारा सघन जांच की जा रही है। मेटल डिटेक्टर का उपयोग करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की पहचान के लिए जागरूकता अभियान...

सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा स्टेशन और ट्रेनों में सघन जांच जारी है। शुक्रवार को सहरसा स्टेशन पर यात्रियों के सामान और लगैज की जांच में जीआरपी व आरपीएफ जुटे रहे। जांच में मेटल डिटेक्टर का भी इस्तेमाल किया गया। माइकिंग कराते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं को दिखते तुरंत आरपीएफ या जीआरपी सूचना देने की अपील की गई। स्टेशन और ट्रेनों के अलावा सर्कुलेटिंग एरिया तरफ भी जांच की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने कहा कि यात्री सुरक्षा को लेकर सहरसा स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आरपीएफ पोस्ट स्थित कंट्रोल रूम से 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है।
यात्रियों के बीच जागरूकता के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। रेल थानाध्यक्ष रविभूषण ने कहा कि सहरसा स्टेशन और ट्रेनों में यात्री सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। स्टेशन और ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी गई है। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। शुक्रवार को जांच के अलावा यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया। रेलवे पार्सलों की भी की जा रही जांच: ट्रेनों से आने और भेजे जाने वाले पार्सलों की भी जांच की जा रही है। इसको लेकर भी रेल प्रशासन अलर्ट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।