Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाInspection of Anganwadi Centers in Jamhara and Vishanpur Panchayats CDPO and Supervisor Issue Directives

आंगनबाड़ी केंद्रों का किया गया निरीक्षण

बुधवार को सीडीपीओ अनिता चौधरी और महिला पर्यवेक्षिका दीपशिखा ने जम्हारा और विशनपुर पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। सेविकाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और अनुपालन न होने पर कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 14 Nov 2024 01:00 AM
share Share

पतरघट, एक संवाददाता। विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में बुधवार को सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका ने कई पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण आवश्यक निर्देश दिया। जम्हारा पंचायत में सीडीपीओ अनिता चौधरी एवं विशनपुर पंचायत में महिला पर्यवेक्षिका दीपशिखा ने आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर उपस्थित सेविका तथा सहायिका को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। तथा विभागीय आदेश का अनुपालन नहीं होने पर कार्रवाई का चेतावनी दिया। इस दौरान सीडीपीओ ने जम्हरा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40, 41,112,113,114, सहित अन्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सीडीपीओ ने सभी सेविका तथा सहायिका को अपने अपने केंद्रों पर नामांकित बच्चों के साथ समय से उपस्थित रहनें केंद्रों की साफ-सफाई पर एवं पोषाहार पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत बताया। तथा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का आवेदन ससमय देने के सख्त निर्देश दिया। उन्होंने केंद्र संचालन में लापरवाही बरतनें वालीं सेविका एवं सहायिका को चिन्हित किया जा रहा है। निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले सेविका सहायिका कार्रवाई तय है। वहीं महिला पर्यवेक्षिका दीपशिखा ने विशनपुर पंचायत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 93, 94 सहित अन्य केंद्रों का सघन तरीकें से औचक निरीक्षण कर उपस्थित सेविका को गोद भराई अन्नप्राशन ई-केवाईसी एवं लाभुकों के मोबाइल नंबर का सत्यापन कर शत् प्रतिशत इंन्ट्री किए जाने के साथ साथ एचसीएस हर हाल में किये जाने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें