मानवता के खिलाफ पाकिस्तान का कायराना हरकत
कर्नल संजीव कुमार ने पाकिस्तान द्वारा हाल ही में किए गए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और सख्त प्रतिशोध की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर स्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार है और यदि...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। वृहत्तर पंचगछिया के मझौल गांव निवासी ज्योतिष कुमार पाण्डेय एवं उषा पाण्डेय के बड़े पुत्र कर्नल संजीव कुमार ने पाकिस्तान की नापाक हरकत की कड़ी निंदा करते हुये कड़े प्रतिशोध की चेतावनी दी। कर्नल संजीव पिछले दो दशकों से अधिक समय तक देश की सेवा करते हुए अनेक अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। उनकी सैन्य सेवा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा सियाचिन ग्लेशियर जैसे दुर्गम और अत्यधिक विषम जलवायु वाले क्षेत्र में तैनाती रहा है। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद-प्रभावित इलाकों में भी सराहनीय कार्य किया है। वे पुंछ-राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक सैन्य इकाई का नेतृत्व भी किया जहां उन्होंने दुश्मन की घुसपैठ को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उनकी सेवाओं को सम्मानित करते हुए उन्हें भारतीय सेना प्रमुख द्वारा सीओएएस कमेंडेशन कार्ड से नवाजा गया। सेना के बाद उनकी सेवायें विदेश मंत्रालय को सौंपी गईं जहां उन्हें सेंट्रल एंड वेस्ट अफ्रीका डिवीजन में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। इस भूमिका में वे अफ्रीका के 25 देशों के साथ भारत के रणनीतिक और राजनयिक संबंधों को देख रहे हैं। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी हमले की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हमले में निर्दोष नागरिकों की जान गई, जिसे कर्नल संजीव कुमार ने “मानवता के खिलाफ कायराना हरकत” बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने आतंक समर्थक रवैये को उजागर कर दिया है। “पाकिस्तान ने सारी हदें पार कर दी है। वे निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर उसने भारत को युद्ध की स्थिति में ला खड़ा किया है। भारतीय सेना हर परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कर्नल के अनुसार अब समय आ गया है जब ऐसे हमलों का सख्त और निर्णायक जवाब दिया जाय। देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना को किसी भी हद तक जाने में संकोच नहीं होगा। कर्नल ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुये कहा अगर पाकिस्तान की ओर से ऐसी हरकतें जारी रही तो उसे ऐसी जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा जिससे वह अंतरराष्ट्रीय नक्शे से मिट सकता है। भारत अब केवल जवाब नहीं देगा, बल्कि ऐसा प्रहार करेगा जिसे दुश्मन पीढ़ियों दर पीढ़ियों तक याद रखेगा। कर्नल के इस बयान से देशभर में एक नया आत्मविश्वास और सैनिक शक्ति का संदेश गया है। यह दिखाता है कि भारत अपनी सुरक्षा और सम्मान से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।