जर्जर स्क्रूपाईल्स पुल दे रहा हादसे को आमंत्रण
सलखुआ प्रखंड में कई सड़क और पुल निर्माण कार्य कई सालों से अधूरे हैं। जर्जर स्क्रूपाईल्स पुलों की स्थिति गंभीर है, जिससे गांवों के लोगों को आवाजाही में कठिनाई हो रही है। विभागीय उदासीनता के कारण ये पुल...
सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में कई सड़क व पूल का निर्माण कार्य की अवधि कई साल पहले समाप्ति के बाद भी अबतक अधूरी है। जिससे बड़े हादसे की संभावना रहती है। प्रखंड के कोसी बांध से सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल को जोड़ने वाली मार्ग के गोरदह से गोरियारी के बीच वर्षों से जर्जर स्क्रूपाईल्स पुल जिसके कई हिस्से में दरारें आ चुकी हैं। एक दशक पूर्व बने इस पुल के जर्जर हो जाने से दर्जनों गांव के लोगों को आवाजाही में काफी समस्या होती है। रात के अंधेरे में इस सड़क व स्क्रूपाईल्स पुल से गुजरने में खतरा बना रहता है। वहीं कोसी दियारा क्षेत्र का मुख्य सड़क के मुसहरिया गांव के समीप लगजोड़ा धार में भी एक दशक पूर्व निर्मित स्क्रूपाईल पुल जर्जर हो चुकी है। उक्त पुल के कई हिस्से में दरार आ चुकी है। इस रास्ते रोजाना दर्जनों गांव के हजारों यात्री का आवागमन होता है। वहीं 6 सालों से अधूरा पड़ा 5 स्पेन के उच्चस्तरीय पुल लोगों के लिए काफी परेशानी का कारण बना हुआ है। जिसके निराकरण पर विभाग का ध्यान नहीं जाना विभाग की उदासीनता को उजागर करता है। स्क्रू पाईल्स पूल व अधूरे पड़े उच्चस्तरीय पूल के बीच की दूरी करीबन 10 मीटर होगी। बता दें कि कई बार बाइक सवार व वाहन चालक पुल के एप्रोच पथ में फस कर दुर्घटना के शिकार हो चुके है। लगजोड़ा धार में करीब 4 करोड़ की राशि से वर्ष 2018 में पांच स्पेन का उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। जिसे वर्ष 2019 में पूरा करना था। वर्तमान स्थिति यह है कि छह वर्ष गुजर जाने के बाद भी पांच पाया तक का निर्माण कार्य भी अबतक पूरा नही हो सका है और पुल निर्माण एजेन्सी का कोई अता पता नहीं है। हलांकि कार्य स्थल पर लगे बोर्ड में निर्माण हेतु ओम शंकर कंस्ट्रक्शन का एजेन्सी का नाम अंकित है, उक्त पुल निर्माण का कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सिमरी बख्तियारपुर है। जर्जर हो चुके स्क्रूपाईल पुल में दरार आ जाने पर कभी भी दुर्घटना के साथ आवागमन अवरुद्ध हो सकता है। विभागीय उदासीनता व संवेदक की लापरवाही के कारण कभी भी बड़े हादसे से बाध्य नहीं किया जा सकता। ट्रेक्टर, सवारी गाड़ी व बाइक सहित अन्य वाहन चालक भगवान भरोसे ही जान जोखिम में उठा पूल पार करते हैं, पूल पार करते ही चालक को सांस में सांस आती है। स्क्रू पाईल्स पूल के बीचों बीच कई जगह एक - एक फ़ीट के गड्ढे हैं और जर्जर होकर टूट गया है। पुल के बीच - बीच में सिमेंटनुमा ढलाई टुट कर एक से डेढ़ फीट की खाई बना हुआ है। जिससे बाइक समेत अन्य वाहन चालकों को आवाजाही में हादसे की आशंका लगी है। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते ससमय पूल निर्माण की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।